Illuminati क्या है ? क्या दुनिया इलुमिनाती चलाता है ? आखिर Illuminati कौनसी साजिश रचती है ?
वीर भद्र शर्मा November 2, 2020षड्यंत्रComments Off on Illuminati क्या है ? क्या दुनिया इलुमिनाती चलाता है ? आखिर Illuminati कौनसी साजिश रचती है ?1,912 Views
what is illuminati ? : खुफिया एजेंसी (secret agency) इलुमिनाती (Illuminati) अठारहवीं सदी का सीक्रेट ग्रुप था. उसकी कुख्याति इतनी ज्यादा थी कि जब भी कोई बड़ी गतिविधि होती और कोई नाम सामने नहीं आता था तो उसपर इलजाम मढ़ दिया जाता। what is illuminati ?
Who is Adam Weishaupt ? what is illuminati ?
माना जाता है कि इस संगठन की शुरुआत जर्मनी के बेवेरिया शहर से हुई थी.
वहां के एक जाने-माने प्रोफेसर और दार्शनिक एडम वीशॉप्ट (Adam Weishaupt) ने इसकी नींव रखी.
जर्मनी में ही जन्मे और पले-बढ़े एडम बचपन में ही अनाथ हो गए. रिश्ते के एक चाचा की देखरेख में पलते हुए उन्होंने काफी सारी मुश्किलें देखीं.
भेदभावों के बीच बढ़ते हुए एडम के मन में आ चुका था कि आगे चलकर वो एक समान समाज की शुरुआत करेंगे.
पढ़ाई के बाद एडम प्रोफेसर बन गए और University of Ingolstadt में पढ़ाने लगे. what is illuminati ?
सीधी-सादी जिंदगी बिताते शादीशुदा प्रोफेसर के बारे में किसी को शक नहीं था कि वे भीतर-भीतर क्या कर रहे हैं.
what is illuminati ?
चर्च और कैथोलिक विचारों से आजादी what is illuminati ?
एडम को यकीन था कि चर्च और कैथोलिक विचारों के कारण सोसाइटी खुलकर नहीं जी पा रही है.
यही देखते हुए उन्होंने एक ऐसी सोसाइटी तैयार करने की सोची, जो हर तरह की धार्मिक बंदिशों से मुक्त हो.
इसी के साथ इलुमिनाती सीक्रेट एजेंसी की नींव रखी गई.
माना जाता है कि मई 1776 में इसके सदस्यों की पहली मीटिंग हुई, जिसमें प्रोफेसर के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी के 5 लोग थे.
जल्द ही सदस्य बढ़ते चले गए और साल 1784 में ग्रुप में लगभग 3000 सदस्य हो चुके थे.