what is illuminati ? : खुफिया एजेंसी (secret agency) इलुमिनाती (Illuminati) अठारहवीं सदी का सीक्रेट ग्रुप था. उसकी कुख्याति इतनी ज्यादा थी कि जब भी कोई बड़ी गतिविधि होती और कोई नाम सामने नहीं आता था तो उसपर इलजाम मढ़ दिया जाता। what is illuminati ?
Who is Adam Weishaupt ? what is illuminati ?
- माना जाता है कि इस संगठन की शुरुआत जर्मनी के बेवेरिया शहर से हुई थी.
- वहां के एक जाने-माने प्रोफेसर और दार्शनिक एडम वीशॉप्ट (Adam Weishaupt) ने इसकी नींव रखी.
- जर्मनी में ही जन्मे और पले-बढ़े एडम बचपन में ही अनाथ हो गए. रिश्ते के एक चाचा की देखरेख में पलते हुए उन्होंने काफी सारी मुश्किलें देखीं.
- भेदभावों के बीच बढ़ते हुए एडम के मन में आ चुका था कि आगे चलकर वो एक समान समाज की शुरुआत करेंगे.
- पढ़ाई के बाद एडम प्रोफेसर बन गए और University of Ingolstadt में पढ़ाने लगे. what is illuminati ?
- सीधी-सादी जिंदगी बिताते शादीशुदा प्रोफेसर के बारे में किसी को शक नहीं था कि वे भीतर-भीतर क्या कर रहे हैं.

चर्च और कैथोलिक विचारों से आजादी what is illuminati ?
- एडम को यकीन था कि चर्च और कैथोलिक विचारों के कारण सोसाइटी खुलकर नहीं जी पा रही है.
- यही देखते हुए उन्होंने एक ऐसी सोसाइटी तैयार करने की सोची, जो हर तरह की धार्मिक बंदिशों से मुक्त हो.
- इसी के साथ इलुमिनाती सीक्रेट एजेंसी की नींव रखी गई.
- माना जाता है कि मई 1776 में इसके सदस्यों की पहली मीटिंग हुई, जिसमें प्रोफेसर के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी के 5 लोग थे.
- जल्द ही सदस्य बढ़ते चले गए और साल 1784 में ग्रुप में लगभग 3000 सदस्य हो चुके थे.
शिवलिंग का अर्थ लिंग या योनी नहीं होता Meaning of Shivling
क्यूँ नुकसान दायक है इलुमिनाती ?
- इलुमिनाती को पहले बिना किसी नुकसान का संगठन माना गया लेकिन फिर इसकी अजीबोगरीब बातें निकलकर आने लगीं.
- इस संगठन का यकीन था कि तकलीफ में खुदकुशी सही चुनाव है.
- इलुमिनाती के सदस्य गलती करने वालों को मौत की सजा देने पर यकीन रखते थे.
- साथ ही ये कि धर्म पर यकीन करने वाले मूर्ख हैं और उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
- ऐसी बातें सामने आने के साथ ही इस संगठन पर लगाम कसी जाने लगी।
पेटिंग की दुनिया मे फैलता वामपंथ : प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप (PAG) का काला सच
- धरपकड़ में सदस्यों के घरों से न दिखाने देने वाली इंक जब्त हुई, जिससे आपत्तिजनक बातें फैलाई जाती थीं.
- खुदकुशी को प्रोत्साहन देने वाला साहित्य मिला. साथ ही कई अजीबोगरीब एजेंडा पर साहित्य का ढेर मिला.
- तब दुनिया के किसी भी देश में गर्भपात बैन था.
- लेकिन इस संगठन के पास गर्भपात को बढ़ावा देने वाले उदाहरण और उपकरण भी मिले.
- इसके बाद सरकार ने इस संगठन की सदस्यता लेने पर मौत की सजा का फर्मान सुना दिया