What happens in India when Muhammad lives

पैगंबर मुहम्मद का समय में भारत में क्या हो रहा था?

  • जहाँ हर्षवर्धन का राज्य उत्तर में था, वही चालुक्य , पल्लव वंश दक्षिण , सिंध में दाहिर सेन  निर्विघ्न राज करते थे।
  • एक बार हर्षवर्धन के क्षेत्र विस्तार को पुलकेशिन द्वतीय जो कि चालुक्यों के राजा थे उन्होंने रोक भी दिया था।
  • लोगो का कथन है कि पल्लवों के कारण ही पुलकेशिन 2 का अंत हुआ।
  • भारत मे इस प्रकार जब तक पैगम्बर मुहम्मद जिये तब तक बहुत ही सुंदर और शक्तिशाली रजाओ ने राज किया,
  • जिनके राज में भारत मे कला, संस्कृति और शक्ति का उदय रहा।

What happens in India when Muhammad live

What happens in India when Muhammad lives

What happens in India when Muhammad lives

जहाँ हर्षवर्धन का राज्य उत्तर में था, वही चालुक्य , पल्लव वंश दक्षिण , सिंध में दाहिर सेन  निर्विघ्न राज करते थे।

एक बार हर्षवर्धन के क्षेत्र विस्तार को पुलकेशिन द्वतीय जो कि चालुक्यों के राजा थे उन्होंने रोक भी दिया था।

लोगो का कथन है कि पल्लवों के कारण ही पुलकेशिन 2 का अंत हुआ।

भारत मे इस प्रकार जब तक पैगम्बर मुहम्मद जिये तब तक बहुत ही सुंदर और शक्तिशाली रजाओ ने राज किया,

जिनके राज में भारत मे कला, संस्कृति और शक्ति का उदय रहा।

आशा है , आप के लिए हमारे लेख ज्ञानवर्धक होंगे , हमारी कलम की ताकत को बल देने के लिए ! कृपया सहयोग करें

Quick Payment Link

About वीर भद्र शर्मा

Check Also

Prithviraj chauhan killed ghori 

पृथ्वी राज सिंह चौहान ने मोहम्माद गौरी को कैसे मारा ? How Prithviraj chauhan killed ghori ?

Prithviraj chauhan killed ghori  चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण ता ऊपर सुल्तान है …

error: Copyright © 2020 Saffron Tigers All Rights Reserved