क्या हुआ था गणेश जी के कटे हुए सिर का !
क्या हुआ था गणेश जी के कटे हुए सिर का !

क्या हुआ था गणेश जी के कटे हुए सिर का !

हम सब लोग जानतें है की भगवान शिव ने गणेश जी का शीश काट दिया था और उन्होंने हाथी का सिर लगाया था | लेकिन क्या आप जानते है की गणेश जी के कटे हुए शीश का क्या हुआ था . आइये आज आपको इसके बारे में बताते हैं |

यह जानने के लिए आपको उत्तराखंड के प‌िथौरागढ़ में स्‍थ‌ित एक गुफा के अंदर जाना होगा। इस गुफा में आने के बाद आपको न सिर्फ गणेश जी के कटे हुए स‌िर द‌िखेंगे बल्क‌ि कई ऐसी चीजें दिखेंगी जो आपको हैरत में डालने के ल‌िए काफी है। इस रहस्यमयी गुफा की खोज धरती पर भगवान श‌िव के अवतार आद‌िगुरू शंकराचार्य ने की थी।

यह गुफा पहाड़ी से करीब 90 फीट अंदर पाताल में मौजूद है। इसमें प्रवेश के ल‌िए श्रद्धालुओं को जंजीर का सहारा लेकर अंदर जाना पड़ता है। इस रहस्यमयी गुफा में आप जाएंगे तो देखकर हैरान रह जाएंगे क‌ि गुफा में सभी 33 कोटि(प्रकार) के देवी-देवता मौजूद हैं।

Read This : क्या है LOVE JIHAD का नेपाल और दिल्ली से सम्बन्ध

यह गुफा अपने आप में पूरा का पूरा देवलोक है। इसी गुफा में एक स्‍थान पर गणेश जी का कट हुआ स‌िर भी रखा हुआ है। इस गुफा का नाम है पाताल भुवनेश्वर गुफा यानी संसार के माल‌िक ईश्वर की गुफा। भगवान श‌िव ने अपने पुत्र के कटे हुए स‌िर की तृप्ति‌ के ल‌िए यहां सहस्रकमल दल की स्‍थापना की है ऐसी मान्यता है।

आशा है , आप के लिए हमारे लेख ज्ञानवर्धक होंगे , हमारी कलम की ताकत को बल देने के लिए ! कृपया सहयोग करें

Quick Payment Link

About chadharohan

Check Also

Prithviraj chauhan killed ghori 

पृथ्वी राज सिंह चौहान ने मोहम्माद गौरी को कैसे मारा ? How Prithviraj chauhan killed ghori ?

Prithviraj chauhan killed ghori  चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण ता ऊपर सुल्तान है …

error: Copyright © 2020 Saffron Tigers All Rights Reserved