Dubai: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने शनिवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। जिसके तहत इस्लामी निजी कानूनों में बड़े बदलावों का ऐलान किया (UAE Law Changes) गया है। यूएई में अब अविवाहित जोड़ों को साथ रहने की मंजूरी मिल गई है। शराब के सेवन को लेकर सख्त पाबंदियों में भी छूट दी गई है और सम्मान के नाम पर महिलाओं की हत्या को जायज ठहराने वाले कानून को खत्म कर दिया गया है। UAE Law Changes
The UAE has announced a raft of major legal reforms.
➡️Unmarried couple can live together legally.
➡️Alcohol consumption decriminalised.
➡️Male relatives will no longer get lighter punishment for assaulting a female relative
1/n
— Sameer Hashmi (@sameerhashmi) November 7, 2020
Israel को लुभाना UAE Law Changes
- यूएई ने ऐसा व्यक्तिगत आजादी का दायरा बढ़ाने के लिए किया है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
- यह ऐलान यूएई (UAE Law Changes) की इज़राइल के साथ रिश्तों को सामान्य करने के लिए हुए करार के बाद की गई है।
- इसी के साथ देश में इज़राइली सैलानी और निवेश आने की उम्मीद है। UAE Law Changes
- इससे यूएई में इजरायली टूरिस्ट का आना-जाना बढ़ेगा और यूएई में निवेश के रास्ते खुलेंगे।
- बता दें कि इन कानूनी बदलावों को सरकारी अखबार ‘द नेशनल’ में विस्तार से प्रकाशित किया गया है।
Related Post : योगी राज में मिल रहा गौ माता को न्याय .
Alcohol Consumption
- नए कानूनी बदलाव के तहत देश में अब 21 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए शराब पीने, बेचने और रखने पर दंड की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है।
- इससे पहले शराब खरीदने, उसे ले जाने और घर में रखने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता था।
- वहीं नए नियम के तहत बिना शादी के भी जोड़ों को साथ रहने की अनुमति दे दी गई है।
- अभी तक यूएई में ऐसा करना अपराध था। UAE Law Changes
Honour Killing UAE Law Changes
यूएई सरकार ने उन कानूनों में भी बड़े बदलाव किए हैं जिनके तहत ऑनर किलिंग्स जैसे क्राइम को संरक्षण मिलता था। पुराने कानून के तहत कोई शख्स अगर अपने रिश्तेदार अपने परिवार का अपमान होने पर अगर महिला पर हमला कर दे तो वह मुकदमे से बच सकता था। अब इस कानून को खत्म कर दिया गया है।