अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास भूमिगत सुरंग मिली है.
बता दें कि 2 जुलाई को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने जोरा घर
(मंदिर में भक्तों के लिए जूते रखने की जगह) और गठरी घर (क्लोक हाउस) को इंट्री गेट की ओर
विकसित करने का काम शुरू किया था. tunnel found near golden temple
यह कार सेवा (स्वैच्छिक सेवा) बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले को सौंपी गई थी.
तभी खुदाई के दौरान प्राचीन सुरंग मिलने की बात सामने आई मगर जब यह बात सामने आई तो इसको कंक्रीट भरने की कोशिश की गई .
हेरिटेज एक्टिविट्स चाहते थे सुरंग की जांच
इंडियन एक्प्रसेस की रिपोर्ट के अनुसार, निर्माण कर्मचारी साइट की खुदाई कर रहे थे,
जब नानकशाही ईंटों से बनी सुरंगों जैसी दो संरचनाओं की खोज की गई. उस दौरान कुछ हेरिटेज
एक्टिविट्स यह चाहते थे कि उन सुरंगों की जांच की जाए. लेकिन एसजीपीसी ने काम नहीं रोका.
उसके बाद सिख कार्यकर्ता और भजन गायक बलदेव सिंह वडाला अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और उनके समर्थक कंस्ट्रक्शन वर्कर्स से भिड़ गए. tunnel found near golden temple
कैसे हिन्दुओं ने अमृतसर को पाकिस्तान में सम्मलित होने से बचाया