Tikri border rape case टीकरी बॉर्डर पर कोरोना से मरने वाली पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
युवती के पिता ने चार किसान नेताओं पर आरोप लगाया है. युवती के पिता की ओर से शहर
थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज कराई गई है. युवती के पिता के बयानों के आधार पर
कई धाराओं के तहत 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इनमें चार किसान नेता और दो आंदोलन से जुड़ी महिला वॉलंटियर शामिल हैं.
बता दें कि युवती की कोरोना संक्रमित होने की वजह से मौत हो गई थी,
लेकिन अब उसके पिता ने युवकी के साथ दुष्कर्म होने का आरोप लगाया है. मृतक युवती के
पिता के बयान पर अब बहादुरगढ़ शहर थाना में मामला दर्ज हुआ है. आरोपी किसान
सोशल आर्मी से जुड़े हैं. आरोपियों की पहचान अनिल मालिक, अनूप सिंह, अंकुश सांगवान, जगदीश बराड़, कविता आर्य और योगिता सुहाग के रूप में हुई है. Tikri border rape case
जांच के लिए SIT का गठन
बताया ये भी जा रहा है कि युवती की मौत के समय से ही अनूप सिंह गायब था.
कुछ दिन बाद रात में टीकरी बॉर्डर पर लगा उसका तंबू भी हटा दिया गया था. साथ ही आंदोलन के
मंच से भी अनूप सिंह से संयुक्त मोर्चा ने पल्ला झाड़ लिया था. वहीं जानकारी ये भी मिली है कि शनिवार
को संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख सदस्यों ने टीकरी बॉर्डर पर इसी सिलसिले में गुप्त बैठक की थी और
इस मामले में मोर्चा की तरफ से ही एक जांच कमेटी बनाने की बात कही थी. वहीं बहादुरगढ़ शहर थाना
प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.
Tikri border rape case