The Indian Sculpture Park : भारत से हजारो किलोमीटर दूर बना एक पार्क जो सनातन संस्कृति को बहुत खूबसूरती से दर्शाता है . . .
- सबसे प्राचीन सनातन धर्म जिसके प्रमाण हमें समस्त विश्व में कही से भी मिल जायेगे। The Indian Sculpture Park
- ‘सनातन’ का अर्थ है – शाश्वत या ‘हमेशा बना रहने वाला’, अर्थात् जिसका न आदि है न अन्त।
- जिन बातों का शाश्वत महत्व हो वही सनातन कही गई है। जैसे सत्य सनातन है।
- ईश्वर ही सत्य है, आत्मा ही सत्य है, मोक्ष ही सत्य है और इस सत्य के मार्ग को बताने वाला धर्म ही सनातन धर्म भी सत्य है।
- वह सत्य जो अनादि काल से चला आ रहा है और जिसका कभी भी अंत नहीं होगा वह ही सनातन या शाश्वत है।
- जिनका न प्रारंभ है और जिनका न अंत है उस सत्य को ही सनातन कहते हैं।
- इसीलिए आज विदेशी लोग भी सनातन परम्पराओ से जुड़ रहे है ।
आज हम आपको जिस स्थान के वारे में बताने जा रहे है वो भारत से हजारो किलोमीटर दूर आयरलैंड में है ।
जिसका नाम Victor’s Way ( The Indian Sculpture Park ) है
आइये जानते है इस पार्क वारे में . . .

Victor’s Way, Indian Sculpture Park आयरलैंड में है । 2 एकड़ में फैले इस पार्क में
गणेश, शिव और अन्य हिंदू देवी-देवताओं के नृत्य के आंकड़े शामिल हैं।
वियतनाम में मिला 900 साल पुराना शिवलिंग
- इसमें कंकाल जैसी आकृति की एक से अधिक विचित्र मूर्तियां, एक विशाल खंडित उंगली और
- “द स्प्लिट मैन” नामक एक मूर्तिकला भी शामिल है, जो दो में खुद को चीरती हुई दिखाई देती है,
- जो “दुराग्रही मानव की मानसिक स्थिति” का प्रतिनिधित्व करती है।Victor’s Way
आइये जानते है इस पार्क में लगी मुर्तिओ का रहस्य . . .

श्री गणेश जी की मुर्तियाVictor’s Way
संगीत और नृत्य करते हुए श्री गणेश जी की इन मुर्तिओ का यह समूह दुनिया में अद्वितीय है।
भारत के पास भी इस तरह का कोई संग्रह नहीं है।
6ft और 9ft ऊंचाई की उचाई वाली यह मुर्तिया भारतीय शिल्प कौशल का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करती है ।

भगवन शंकर जी की मुर्तियाVictor’s Way
- भगवान शंकर जी की प्रतिमा को जल में स्थापित किया गया है ।
- यहाँ पर लगी हुई मुर्तिया अलग अलग सन्देश देती है जैसे महादेव की मूर्ति से पता चलता है की हमें जीना कैसे है ।
- भगवान शिव तपस्वी के रूप में, साधक के रूप में , विनाशकारी और रचनात्मक के रूप में हमें जीवन की शिक्षा देते है ।
- इसलिए सभी मनुष्यों के दिल में उदाहरण प्रस्तुत करता है।Victor’s Way