The daily telegraph आखिर क्यों हर वार हिन्दू धर्म को ही निशाना बनाया जाता है ?
अब ये देखिए।
ऑस्ट्रेल्या में छपने वाला एक अख़बार है Daily Telegraph जिसने हिंदुओ के
पूज्य भगवान गणेश की दो दिन पहले यह बेहूदा तस्वीर छापी है।
इस कार्टून द्वारा उन्होंने हिंदुस्तान पर निशाना साधा है की हमने भारत के ऊपर कानून बनवा दिया है की
भारत से कोई भी फ्लाइट ऑस्ट्रेल्या नहीं आएगी और इस बात का विरोध किया की भारत से ऑस्ट्रेल्या के
नागरिकों को इस महामारी में क्यूँ नहीं निकला जा रहा ?
ऑस्ट्रेल्या भारत से वापस आने वाले अपने खुद के नागरिकों को जेल भेज रही है, वहाँ की मीडिया
भारत को नरक बता रहा है। पर शायद वो यह भूल गए की भगवान गणेश भारत की
आत्मा है l भगवान गणेश पर बना यह कार्टून समूर्ण हिन्दु धर्म का अपमान है The daily telegraph
इस बात पर ऑस्ट्रेल्या में रह रहे हिन्दू में भारी रोष देखने को मिला. इस बात पर राजेंद्र पांडे जो द
क्षिण ऑस्ट्रेलिया में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष हैं उन्होंने “The Daily Telegraph” के खिलाफ कोर्ट
में याचिका डाली थी की इस न्यूज़ पेपर पर तुरंत कारवाही है साथ ही याचिका में
1,500 हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है और यह 1,014 तक पहुंच गया है।
हलाकि इस बात के लिए Daily Telegraph माफ़ी मांग ली है
लेकिन उनका असली चेहरा भी सबके सामने आ गया है .
वो तो हम सनातनी हैं जो सहन कर लेते हैं, कोई और होता तो गर्दने कट जातीं अब तक।
एक मौलाना ने दी हिन्दीओ को धमकली . . .
‘हिंदुओं तौबा कर लो… कलमा पढ़ मुसलमान बन जाओ’: कोरोना पर मौलवी का जहरीला वीडियो