Taj-mahal-is-shiv-temple
tajmahal-is-shiv-temple-2

क्या ताजमहल एक शिव मन्दिर है-भाग 3

Taj mahal is shiv temple : ताजमहल का वास्तविक रहस्य है क्या . क्या यह एक हिन्दू मन्दिर था . इन सभी प्रश्नों के उत्तर मिलना कठिन है लेकिन कुछ ऐसे तथ्य है जो इसके मन्दिर होने की और संकेत करते है . यह ताजमहल एक शिव मन्दिर लेख का तीसरा भाग है : Taj mahal is shiv temple 

  • ताजमहल के प्रांगण में टिकट दिए जाते है , जहाँ पर टिकट दिए जातें है उस चौंक को हाथी चौंक कहते है | इसका कोई भी प्रमाण नहीं मिलता है कि इस चौक का नाम हाथी चौंक कैसे पड़ा | एक तथ्य यह भी है कि हमारे मन्दिरों में गज प्रतिमाएं होती है | हो सकता है कि वहाँ पर कुछ ऐसी ही प्रतिमाएं हो जिसके कारण उस चौंक का नाम हाथी चोंक पड़ गया हो |
  • शाहजहाँनामा में इस बात का वर्णन है कि ताजमहल के बाहरी कमानों पर कुरान के 14 अध्याय जड़ दिए गये थे | लेकिन ताजमहल के निर्माण को कोई बात नहीं लिखी मिलती है | Taj mahal is shiv temple

Read this : ताजमहल नहीं तेजोमहालय मन्दिर कहें  भाग 2

  • Marvin Milla नाम के व्यक्ति ने यमुना के  किनारे पड़े हुए ताजमहल के प्राचीन लकड़ी के दरवाजे के एक टुकड़े पर Carbon-14 जाँच की और यह निर्णय निकला कि इस इमारत का इतिहास सैंकड़ों वर्ष पुराना है जो शाहजहाँ के समय से पहले का है |
  • मिस्सेस केनोयेर और सर डब्लू डब्लू हंटर जैसे विद्वानों का मानना है कि ताजमहल हिन्दू श्रेणी के अनुसार बनाया गया है |ह्वेल ने लिखा है कि ताजमहल की रुपरेखा जावा में बने प्राचीन चंडी मन्दिर की तरह ही है |
  • ताजमहल के शिखर पर चार कोनों में चार छत्र और बीच में गुम्बद है | यह हिन्दू पंचरत्न की कल्पना के अनुसार ही है |
  • ताजमहल का अष्टकोणी आकर हिन्दू धर्म से सम्बन्ध रखता है | हिन्दू मान्यताओं के अनुसार आठ दिशाओं में आठ दैवी पालक नियुक्त है |इसका अर्थ यह है कि ताजमहल एक मन्दिर हो सकता है | Taj mahal is shiv temple

आशा है , आप के लिए हमारे लेख ज्ञानवर्धक होंगे , हमारी कलम की ताकत को बल देने के लिए ! कृपया सहयोग करें

Quick Payment Link

error: Copyright © 2020 Saffron Tigers All Rights Reserved