तिरुपति मंदिर पर आंध्र सरकार ने जजिया टैक्स लगाया था । मंदिर से बुगतान राशी 2.5 करोड़ से 50 करोड़ कर दी थी ।
इतनी बड़ी राशि का भुगतान मंदिर संस्था TTD मंदिर की सम्पति बेचकर भुगतान करने पे मजबूर थी । जो घर , जमीन आम लोगो ने मंदिर के नाम पर कर दी थी उसकी नीलामी मंदिर की संस्था करने वाली थी ।
यह खबर सुन कर पूरे विश्व के हिंदुओं ने आंध्र सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया , सोशल मीडिया में लोगो ने बहुत रोष प्रगट किया था ।
लोगो का कहना था ” मंदिर की सम्पति किसी सरकार की जागीर नही जो आएगा और धन चुरा ले जाएगा और लोग देखते रह जाएंगे । हिंदुओं का धन है हिन्दू कार्यों में लगेगा । “
इस निर्णय का विरोध मंदिर कमिटी के सदस्य भी कर रहे थे पर सरकार ने मंजूरी ले ली थी ।
यह भी पढ़िये : आंध्र सरकार लूटना चाहती मंदिर की सम्पति , जानिए क्या था मामला
सुनने में आया है हिंदुओं के पूर्ण विरोध के बाद नीलामी पे रोक लग है , सरकार ने अपना निर्णय वापिस ले लिया । अभी रोक लगी है हो सकता है आगे जा कर सरकार निलानी करवा दे । सोशल मीडिया में नीचे दिया गया प्रस्तावित पत्र प्रकाशित हो रहा है ।

Source – Times of India