Sikhar Dhawan Visit Pakistani Hindu Camp : शिखर धवन कोविड-19 महामारी के बीच शनिवार को आदर्श नगर , दिल्ली स्तिथ हिंदू रिफ्यूजी कॉलोनी पहुंचे इस कैंप में क्रिकेट किट, टॉयलेट और बिस्तर की सुविधा लोगों को मुहैया कराई।
हरी ॐ साहू जी ने बताया ” दिल्ली के मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास इस कॉलोनी में पाकिस्तान से आए कई हिंदू शरणार्थी रहते हैं, धवन देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच खुशियां बांटने का काम कर रहे हैं।”
धवन का आगमन
धवन शनिवार को सुबह ९ वजे संस्था के साथ आये थे , वहां के हिन्दुओं के साथ कम से कम डेड घंटा रुके | उन्होंने उनकी समस्या के बारे में जाना और प्रोत्साहित किया | Sikhar Dhawan Visit Pakistani Hindu Camp
हरी ॐ जी ने बताया “धवन देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच खुशियां बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में रह रहे पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों की भी मदद की है “
हिंदू शरणार्थियों को किया दान
आदर्श नगर कैंप में धवन ने क्रिकेट किट, टॉयलेट और बिस्तर दान किये हैं और वहां के बचों को क्रिकेट के लिए प्रेरित किया | साथ ही साथ वहां के लोगो को आश्वासन दिया कि पूर्ण भारत आपके साथ है | Sikhar Dhawan Visit Pakistani Hindu Camp
Sikhar Dhawan Visit Pakistani Hindu Camp
हरी ॐ साहू जी ने बताया कि ” धवन जी बहुत बड़े दिल के इन्सान हैं उन्होंने आगे आकार हिन्दू शरनार्थिओं कि मदद कि है |सम्पूर्ण कैंप उनका धन्यवाद कहता है ” हरी ॐ साहू वह सकशियत हैं जिन्होंने आदर्श नगर सबसे पहले हिन्दू परिवार को बसाया था और उन्होंने बताया आज इन परिवारों का आंकड़ा 300 हो गया है
Sikhar Dhawan Visit Pakistani Hindu Camp
धवन ने बताया , ‘यह एक आनंदपूर्ण अनुभव रहा। मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां लोगों के लिए योगदान कर सकता हूं।इससे मुझे काफी खुशी और शांति मिलती है। वे (वहां के लोग) बहुत खुश थे कि मैं उनसे मिलने आया।उनकी खुशी को महसूस किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि वह मेरे खेल और मैदान पर मेरे सेलिब्रेशन का आनंद लेते हैं।’