अमेरिका के एक सिख की दुकान पर “गोरे रंग बेधी ” लोगों ने दिनदहाड़े हमला बोला और 75.6 लाख रुपयों का नुकसान करके वहाँ से चले गए। Sikh Restaurant Attacked by Mob
रेस्टोरेंट के मालिक बलजीत सिंह ने बताया ” इस हमले के दौरान रंगभेदी समूह के लोगों ने दुकान के अंदर तरह-तरह के स्लोगन भी लिखे। जैसे-
‘white power’, ‘Trump 2020’, ‘F**K ISIS’, and ‘go home’
- उन्होंने बताया कि “दुकान के सामने रखे डेस्क को तोड़ दिया और रसोई को भी पूरी तरह नष्ट कर दिया।
- बलजीत कहते हैं, “मैं जब किचन में गया। मैनें वहाँ सब देखा। मैंने उन्हें कहा- रुको, ये सब क्या कर रहे हो?”
- यहाँ बता दें कोविड-19 के चलते रेस्टोरेंट काफी समय से बंद पड़ा हुआ था।
- अभी हाल में उन्होंने इसे दोबारा शुरू किया। लेकिन रेस्टोरेंट चालू होते ही ये सब हो गया।
- उन्होंने बताया कि दुकान में लगे ” शीशे भी चकनाचूर किए गए। ikh Restaurant Attacked by Mob
- वाइन रैक को भी खाली किया गया और दुकान में रखी देवी की प्रतिमा का सिर भी तोड़ दिया गया।
- इतना ही नहीं, उपद्रवी जाते-जाते अपने साथ कम्प्यूटर भी ले गए।”
यह भी पड़िए : लन्दन के इस स्कूल में पिछले 43 वर्षों से है संस्कृत अनिवार्य
SALDEF बोर्ड का बयान Sikh Restaurant Attacked by Mob
इस घटना के बाद सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (SALDEF) ने इस मामले के संबंध में बयान जारी कियाS
- SALDEF बोर्ड के कहा, “यह शांतिपूर्ण शहर है, सिख समुदाय 60 के दशक से, यहाँ एकीकृत होकर रह रहे हैं।”
- वहीं, SALDEF की कार्यकारी निदेशक किरण कौर गिल ने कहा कि नफरत और हिंसा की ऐसी घटनाएँ अस्वीकार्य हैं।

गवर्नर मिशेल लुजान ग्रिशम का ट्विट
I am absolutely heartbroken and disgusted by this racist attack. I spoke to Mr. Singh this morning and let him know that our community is with him. We will not stand for such hatred in New Mexico.https://t.co/GXafrZcGW7
— Michelle Lujan Grisham (@GovMLG) June 23, 2020
मेयर एलन वेबर ने इस घटना को “घटिया और भयावह” घृणा अपराध कहा । उन्होंने उपयुक्त कानून के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। Sikh Restaurant Attacked by Mob
Source : SFReporter Newspaper