
ASP अमित शर्मा ने बताया कि श्री नयना देवी जी के मंडयाली गांव के पास निहंग पैदल जा रहा था। उसने स्कूटी पर जा रहे युवकों से लिफ्ट मांगी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और गुस्से में आकर निहंग ने उन पर हमला कर दिया। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Sikh Insult Bhagwan Ram पंजाब में सिख व्यक्ति ने प्रभु श्री राम जी को बोले अपशब्द
राहगीरों ने किसी तरह बीच बचाव करते हुए घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया। इस बीच पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी। जानकारी मिलते ही कोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और निहंग को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज कर लिया। Sikh Nihang cut hands Sikh Nihang cut hands
पंजाब में साढ़े 10 महीने में निहंग दो बार काट चुके हैं पुलिस वालों के हाथ Sikh Nihang cut hands
निहंगों के द्वारा हिंसा करके सिख पंथ में पवित्र माने जाने वाले नीला बाणे को अपवित्र करने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। पिछले साढ़े 10 महीने में यह तीसरी घटना है। इससे पहले पंजाब में भी इसी तरह हाथ काटने की दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बता दें कि 12 मई 2020 को पटियाला में कोरोना प्रोटोकॉल की ड्यूटी निभा रहे पंजाब पुलिस के ASI हरजीत सिंह पर निहंगों ने तलवार से हमला कर दिया था। Sikh Nihang cut hands
इसमें उनकी कलाई कटकर अलग हो गई थी। हरजीत खुद कटा हुआ हाथ लेकर स्कूटर पर सवार होकर अस्पताल पहुंचे थे। घंटों की कड़ी मशक्कत के चंडीगढ़ PGIMER में उनकी सफल सर्जरी हुई तो एक सप्ताह बाद वह डिस्चार्ज हो पाए थे। इसके अलावा हाल ही में 28 मार्च को तरनतारन में भी निहंगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। Sikh Nihang cut hands
बताया जा रहा है कि पुलिस को महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित तख्त श्री हुजूर साहिब पर एक बाबा की हत्या के दो वांछित आरोपियों के यहां छिपने की जानकारी मिली थी। जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में एक थाना प्रभारी की कलाई कटकर अलग हो गई, वहीं दूसरे की कलाई पर भी गंभीर चोटें आई। बाद में जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने दोनों कथित निहंगों को मौके पर ही ढेर कर दिया। Sikh Nihang cut hands