क्यु हर वार हिन्दू देवी देवताओ पर ही टिपणी की जाती है और वो भी भारत में ही आखिर कब तक सहेगा हिन्दू समाज इसको Sikh Insult Bhagwan Ram
इस बार पंजाब के लुधिअना शहर में गुरु नानक मोदी खाना के संचालक बलजिंदर सिंह ने फेसबुक पर लाइव हो कर प्रभु श्री राम के चरित्र पर सवाल खड़े कर दिए | जिंदु ने प्रभु श्री राम और माता सीता को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया । जिससे हिन्दू समाज में बहुत रोष है ।Sikh Insult Bhagwan Ram
आपको बता दे की बलजिंदर सिंह जिंदु जो की एक सस्था चला रहा है |
उसकी संस्था के लोगो ने ही एक अन्य मामले में पैसो की धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए है ।
हिन्दू संघटनो ने करवाया केस दर्ज
एसीपी जतिंदर सिंह ने बताया कि हिंदू नेताओं ने पुलिस को शिकायत दी थी कि जिंदू ने फेसबुक लाइव होकर
भगवान राम को लेकर टिप्पणी की थी। इसे हजारों लोगों ने देखा और गलत बताया।
आम आदमी पार्टी के विधायक को हिन्दू देवी देवतों का अपमान करने के कारण पार्टी से निकाला
इसके बाद पुलिस ने वीडियो की जांच कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आईटी एक्ट के तहत जिंदू के खिलाफ पर्चा दर्ज कर दिया है ।
Sikh Insult Bhagwan Ram
आज्ञानी लोगो द्वारा प्रभु श्री राम ऊपर किये सवालों के तर्कसुधा जवाब