Shivling found in Vietnam : एक कहावत है कि सत्य को प्रमाण की जरूरत नहीं होती और ये कहावत बिलकुल सच है | एक समय था जब पुरे विश्व में सनातन धर्म की ध्वजा लहराती थी और आज इसके प्रमाण मिल रहें है | ऐसा ही एक और प्रमाण वियतनाम चाम मन्दिर में मिला है | भारत के पुरातत्व विभाग ने चाम मन्दिर में एक शिवलिंग खोज निकला है | उनका कहना है कि ये शिवलिंग लगभग 900 वर्ष पुराना है और इसका निर्माण बलुआ पत्थर से किया गया था और यह अभी तक सुरक्षित हालातों में है | shivling found in vietnam
बलुआ पत्थर से बना शिवलिंग (चाम मन्दिर , वियतनाम)
Read This : इंग्लैंड में हिन्दू धर्म के अवशेष , मिले 60 पुराने Cubes
क्या है चाम मन्दिर का इतिहास
जिस मन्दिर में ये शिवलिंग मिला है उसका इतिहास बहुत ही पुराना है इस मन्दिर के स्थान का निर्माण चम्पा राजाओं ने करवाया था और पूर्ण रूप से हिन्दू मन्दिरों के समूह है जहाँ अनेक पुरानी मूर्तियाँ और मन्दिरों के अवशेष मिलतें है | एक तरफ जहाँ पुरे विश्व में सनातन संस्कृति के अवशेष मिल रहे है और दूसरी और भारत में ही वामपंथी इतिहासकार सनातन संस्कृति के विरुद्ध बोलते रहते है |
भारतीय पुरातत्व विभाग शिवलिंग को जमीन से निकालते हुए
लेकिन पुरे विश्व में जगह जगह इस प्रकार से सनातन धर्म के अवशेष मिलना सच बता ही देता है कि पुरे विश्व में एक समय था जब सहर जगह सनातनी लोग रहते थे और ये मन्दिर इस बात का प्रमाण दे देतें है | ताजमहल और कुतुबमीनार भी हमारी संस्कृति का हिस्सा रहें है ये बात अनेक प्रकार के तथ्य साबित करतें है भारत सरकार को चाहिए की इन बातों पर गौर करे और जल्द से जल्द इसकी पूर्ण जाँच करवाई जाये ताकि सच्चाई सभी के सामने ली जा सके | shivling found in vietnam
Source : Airnewsalert