औरंगाबाद(संभाजीनगर) जिले के हर्सूल सावंगी गाव में एक गाय बकरी चराणेवाले व्यक्ती को खाम नदी के तट पर दिखाई दिए शिव लिंग के अवशेष Shivling found in aurangabad
कल शाम को कृष्णा नामक गाय चराने वाला रोज मरा कि तरह ही नदी के तट पर गाय बकरी चरा रहा था |
अचानक उसे एक शिवलिंग मिला , उसने जा कर गाँव वालो को खबर दी | Shivling found in aurangabad
गाँव से खबर जिला पंचायत तक पहुंची और वह ख़ोज बीन दस्ता आज सुबह पहुँच गया है |
पिछले 1000 सालों में इस देश को बुरी तरह से बर्बाद किया गया था।
यही वे निशानियां हैं जो आए दिन दिखाई देती हैं।
खोजबीन दस्ते ने बताया कि शिव लिंग ” नक्षीदार शिवलिंग “ पुराणे समय में ईस जगह में बहुत सुंदर मंदीर बने हुए थे पर अभी यह अतिक्रमण हो गया हे । Shivling found in aurangabad
औरंगजेब का हमला
- बताया जा रहा है यह शिवलिंग 15 वि सदी का है |
- औरंगजेब के आक्रमण के समय से पहले यहाँ बहुत मंदिर हुआ करते थे |
- इस्लामिक आक्रमणकारीओं ने तोड़ दिए थे और उस जमीन पर कब्रिस्थान बना दिए थे |
- यह शिवलिंग जीस स्थान से मिली वहा पर अभी “सय्यदनामक मुस्लिम कब्रस्थान” हें ।
Source : औरंगजेब का औरंगाबाद के मंदिर में हमला