shiv temple found in Andhra pradesh : आंध्र प्रदेश के पेरामल्ला पाडू गाँव में भगवान शिव का प्राचीन मन्दिर मिला है | इस मन्दिर में शिव , नागेश्वर रूप में स्थापित थे | पेरामल्ला पाडू गाँव की पेन्ना नदी में रेत खनन का कार्य चल रहा था | इसी दौरान यहाँ पर मन्दिर एक ढांचे रूप में दिखना शुरू गया था |गाँव वालों ने इस मन्दिर को कहानियों में सुना था लेकिन आज उनके सामने मन्दिर खड़ा है | shiv temple found in Andhra pradesh
Wonder!! Ancient temple of Nageshwara Swamy buried in the river sand found accidentally in Nellore Dist. The architectural marvel believed to have been consecrated by Lord Parashurama got buried after river Penna changed its course. #AndhraPradesh pic.twitter.com/i5YEsS6VmL
— Aashish (@Ashi_IndiaToday) June 17, 2020
क्या है मन्दिर का इतिहास
गाँव वालों के अनुसार यहाँ 200 वर्ष पहले शिव मन्दिर था | लेकिन पेन्ना नदी के बहाव में बदलाव आने के कारण इलाके में सुखा पड़ गया और गाँव के लोग दूसरी तरफ चले गये | इसके बाद मन्दिर का तालाब भी सूख गया और धीरे धीरे मन्दिर रेत के नीचे दब गया |गाँव वालों का कहना है कि पहले भी मन्दिर को खोजने के प्रयास किये गये लेकिन मन्दिर नहीं मिल पाया था | लेकिन नदी के पास हो रही खुदाई के दौरान फिर से मन्दिर मिल गया है |
Read This : खालिस्तानियों का चीन का भारत के खिलाफ साथ देने के लिए खत
reference : opindia