shiv-temple-found-in-andhra-pradesh
shiv-temple-found-in-andhra-pradesh

आंध्र प्रदेश में जमीन से निकला 200 साल पुराना शिव मन्दिर

shiv temple found in Andhra pradesh : आंध्र प्रदेश के पेरामल्ला पाडू गाँव में   भगवान शिव का प्राचीन मन्दिर मिला है | इस मन्दिर में   शिव ,    नागेश्वर रूप में   स्थापित थे | पेरामल्ला पाडू गाँव की पेन्ना नदी में रेत खनन का कार्य चल रहा था | इसी दौरान यहाँ पर मन्दिर एक   ढांचे   रूप में दिखना शुरू   गया था |गाँव वालों ने इस मन्दिर को कहानियों    में सुना था लेकिन    आज उनके सामने मन्दिर खड़ा है | shiv temple found in Andhra pradesh

क्या है मन्दिर का इतिहास 

गाँव वालों के अनुसार यहाँ 200 वर्ष पहले शिव मन्दिर था | लेकिन पेन्ना नदी के बहाव में बदलाव आने के कारण इलाके में सुखा पड़ गया और गाँव के लोग दूसरी तरफ चले गये | इसके बाद मन्दिर का तालाब भी सूख गया और धीरे धीरे मन्दिर रेत के नीचे दब गया |गाँव वालों का कहना है कि पहले भी मन्दिर को खोजने के प्रयास किये गये लेकिन मन्दिर नहीं मिल पाया था | लेकिन नदी के पास हो रही खुदाई के दौरान फिर से मन्दिर मिल गया है |

Read This : खालिस्तानियों का चीन का भारत के खिलाफ साथ देने के लिए खत 

reference : opindia

आशा है , आप के लिए हमारे लेख ज्ञानवर्धक होंगे , हमारी कलम की ताकत को बल देने के लिए ! कृपया सहयोग करें

Quick Payment Link

error: Copyright © 2020 Saffron Tigers All Rights Reserved