पंजाब में एक और घटना घटी है जिसमें इस बार शनि देव की मूर्ति को खंडित कर दिया गया है | ऐसी घटनाएँ पंजाब में आये दिन हो रही है जिसमें हिन्दू धर्म के मन्दिरों को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है | Shani Dev status Broken in Nangal
बताया जा रहा है कि यह घटना पंजाब के नंगल जिले के एक मन्दिर में घटी है जिसमें शनि देव और हनुमान जी की मूर्ति को किसी साज़िश के तहत खंडित कर दिया गया है | पीछे एक और घटना घटी थी जिसमें शिवलिंग पर अपशब्द लिखे गये थे और आरोपी को पकड़ने के बाद उसे मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा था | Shani Dev status Broken in Nangal
पंजाब में महाराणा प्रताप की और देवी देवताओं की फ़ोटो फाड़ चौराहे में फेंकी , FIR दर्ज ।
अभी तक कुछ पता नहीं चला है कि ऐसी हरकत किसने की है और किस कारण मूर्ति को तोड़ा गया है | वैसे भी पंजाब में कुछ सालों से हिन्दू विरोधी माहोल बनाया जा रहा है | कभी पंजाबी गायक हमारे धर्म के बारे में बोलते है तो कभी अलगाववादी ताकतें षड्यंत्र रचती है |