घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में एलकेजी और यूकेजी के छोटे बच्चों को पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान पढ़ाया जा रहा है। Pakistan and Bangladesh national anthem
क्या है पूरा मामला Pakistan and Bangladesh national anthem
स्कूल प्रबंधक की ओर से एलकेजी तथा यूकेजी के बच्चों को तीन अलग-अलग ग्रुप्स में
बाँट कर भारत के साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश के राष्ट्रगान को याद करने का टास्क
दिया गया था। स्कूल प्रबंधन के इस कदम पर कई अभिभावकों ने आपत्ति जताते हुए अपने
बच्चों को पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान नहीं बनाने की अपील की है। Pakistan and Bangladesh national anthem
Corona के कारण स्कूल बंद है और ऑनलाइन क्लासेस में एलकेजी-यूकेजी के बच्चों को
पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय चिन्ह के बारे में भी बताया गया
शिक्षिका शैला प्रवीण ने एलकेजी यूकेजी के ग्रुप में मैसेज छोड़ बच्चों को भारत के साथ ही
पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करने का टास्क दिया था | Pakistan and Bangladesh national anthem

एक ग्रुप के बच्चों को भारत का राष्ट्रगान याद करने को दिया गया जबकि दो अन्य ग्रुप के
बच्चों को पाकिस्तान और बांग्लादेश के राष्ट्रगान को प्रैक्टिस करने का टास्क मिला।
इतना ही नहीं ग्रुप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के राष्ट्रगान को पोस्ट भी किया गया था।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के राष्ट्रगानों पर आधारित यूट्यूब का वीडियो भी शेयर किया गया।
स्कूल प्रबंधक के निर्देश पर शिक्षिका की ओर से दिए गए इन संदेशों के बाद हंगामा शुरू हो गया है।
इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
Read This Also : 25 MLA के साथ पायलट दिल्ली , गिर सकती है सरकार