Save temple land in Punjab – मलेरकोटला स्थित सिद्धपीठ डेरा बाबा आत्मा राम जी (प्रचीन श्री हनुमान मंदिर एवं ठाकुरद्वारा)
मंदिर के पास पांच सौ बीघा से भी अधिक कृषि योग्य भूंमि है । लेकिन दशकों से इस भूमि पर नाजायज़
कब्जे किये हुऐ हैं जिनको छुड़ानें के लिऐ हिन्दू समाज दशको से संघर्षशील है । अनेकों सरकारें आईं-गयीं
लेकिन किसी नें हिन्दुओं की व्यथा नां सुनी और नां ही कोई हल किया । लेकिन इस बार तो पंजाब की
कांग्रेस सरकार नें घिनौनी साजिश के तहत हिन्दू धर्मस्थल डेरा बाबा आत्मा राम जी की बहुमुल्य जमीन को
हड़पने का षडयंत्र ही रच डाला ,लगभग 125 बीघा जमीन गैरकानूनी ढंग से पंजाब सरकार के नाम
रजिस्ट्री करवा दी गयी और डेरे की प्रबंधक समिति या हिन्दू समाज को कानो-कान भनक तक ना लगने दी l
Save temple land in Punjab
सबसे महत्वपूर्ण एवं हैरानीजनक बात यह है की इस रजिस्ट्री में इस जमीन को माईनार्टी यानि मुसलमानों
के कल्याण के लिऐ दान दी गयी जमीन लिखवाया गया है , अरे भाईयों एक हिन्दू धर्मस्थल की जमीन किसी
अन्य धर्मावलंबीयों के कल्याण की खातिर कैसे दी जा सकती है ..? मतलब एकदम खुराफाती हरकत
करदी इस पंजाब सरकार नें …!! Save temple land in Punjab
क्या पंजाब की हिन्दू पापूलेशन को इतना अज्ञानी समझ रखा है पंजाब
सरकार नें की हिन्दू समाज सरकार की इस पाखंडपूर्ण एवं शातिराना हरकत को पहचानेंगा नही ?
पंजाब में जो कानून है अगर उसे देखे तो किसी भी डेरे की जमीन को ना बेचा जा सकता है और नां ही
आगे दान किया जा सकता है और डेरे का महंत केवल पुजारी या प्रबंधक की भूमिका में ही हो सकता है ,
मालिक नहीं (जो जमीन को आगे बेच या दान कर सके) । मालेरकोटला में पंजाब सरकार नें हिन्दू मंदिर
की भूमि को हड़पने के लिऐ की जो रजिस्ट्री का षड्यंत्र रचा है यह सपष्टत: गैरकानूनी एवं अन्यायपूर्ण और
आपराधिक कृत्य है । Save temple land in Punjab
हिन्दू समाज ने चेतावनी दी है की अगर सरकार ने यह भूमि हिन्दू समाज को वापिस नहीं दी तो हिन्दू समाज और भी उग्र विरोध करेगा l
गैर-ब्राह्मणों को ब्राह्मणों के बारे में क्या गलतफहमी है? ब्राह्मण विरोधिओं को तर्क शुधा जवाब