(पंजाब) : महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब में भी संत पर हमले की रिपोर्ट आई हैं।
कल रात होशयारपुर पंजाब, में तकरीबन 10 बजे के बाद जब स्वामी पुष्पेंद्र जी महाराज अपने आश्रम में आराम कर रहे थे तो 2 लोगों ने दीवार फांद कर आश्रम में प्रवेश कर स्वामी जी पर हमला कर दिया। सूत्र के हवाले से खबर है कि हमला लूटपाट के लिए गया था पर मामला पॉलिसी प्रशासन के अधीन है ।
स्वामी जी को तेज तर्रार हथियार से हत्या करने की कोशिश की गई पर समय रहते उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल में दाखिल करवा दिया गया था ।

महाराज ने पुलिस को बताया कि उन अज्ञात व्यक्तियों नें उनके हाथ पांव बंद दिए तथा उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया तथा लुटेरे आश्रम से 50 हजार रुपया तथा कुछ अन्य समान लेकर फरार हो गये।
भीड़ द्वारा 2 साधुओं की हत्या के खिलाफ जूना अखाड़ा करेगा महाराष्ट्र को कूच – महंत नरेंद्र गिरी
Sant Attack in Punjab
मिली जानकारी मुताबिक अभी तक दोषी पुलिस की पकड़ से दूर है पुलिस मुताबिक पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही दोषी पुलिस की पकड़ में होंगे।

सन्त पुष्पेंद्र जी के ऊपर हुए हमले को लेकर होशियारपुर पुलिस ने IPC की धाराओं 394/34 के तहत पीएस सिटी थाने में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है।
Who is Naga Sadhu ? आखिर कौन होते हैं नागा साधु ?
Sant Pushpendra Attack in Punjab
शाहिनबाग निकामी का गुन्हा, एसे मामला बढये रहेगं।