Sanskrit cubes found in England : इंग्लैंड के कोवेंटरी शहर की शैलो नदी में विल रीड नामक व्यक्ति को कुछ अलग तरह के 60 cubes मिलें है जिन पर संस्कृत भाषा में अंक लिखे हुए है | उनका कहना है कि जब वे इस नदी में Magnet fishing कर रहे थे तब उनको ये मिले | इनकी पहचान किसी तरह के हिन्दू अनुष्ठान में प्रयोग किये जाने वाले यंत्र के रूप में की जा रही है | anskrit cubes found in England
Cubes Found In England
इसका अभी तक पता नहीं चला है कि ये कितने साल पुराने है . देखने में तो ये कुछ हजार साल पुराने लग रहे है | इनको ग्रह यंत्र के रूप में पहचाना जा रहा है और बताया जा रहा है कि इनका निर्माण ठोस सीसे से बने हुआ है और उनमें राहु के संरक्षण के लिए एक संख्यात्मक सूत्र है,
संस्कृत भाषा में है अंक
Read This : 9 हिन्दू मन्दिर जिनको मुगलों द्वारा तोड़ दिया गया
इनका प्रयोग बहते पानी में छोड़ कर चोरी , बीमारी , दुश्मनों आदि से बचने के लिए किया जाता था |इनका मिलना यह फिर से साबित कर देता है कि एक समय ऐसा था जब पुरे विश्व में हिन्दू धर्म विद्यमान था | Sanskrit cubes found in England
Source : Popular Mechanics Countrylive