Sadhu Killed in Maharashtra Nanded Sahib : देश भर में साधुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. पालघर में दो साधुओं की हत्या का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब नांदेड़ में एक साधु की हत्या हो गई है . महाराष्ट्र के नादेंड़ के उमरी तालुका के नागठाना में बदमाशों ने शनिवार रात को बाल ब्रह्मचारी शिवाचार्य की हत्या कर दी है | Sadhu Killed in Maharashtra Nanded Sahib
जानकारी के मुताबिक शिवाचार्य के शव के पास ही भगवान शिंदे नाम के शख्स की भी लाश मिली है. दोनों के शव घर के बाथरूम के पास मिले हैं. हत्या ISIS तरीके से हुई है गला काटा गये है |
बताया जा रहा है कि हत्या के बाद बदमाशों ने उनकी गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की है पर बाद में उसे छोड़कर भाग गए| हत्या के पीछे का कारण लूटपाट बताया जा रहा है| हालांकि फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है.| Sadhu Killed in Maharashtra Nanded Sahib
Related Post : एक और संत कि पंजाब में निर्मम हत्या
गौरतलब है पंजाब में 3 , उत्तर प्रदश में २ मामले साधुओं कि हत्या के पिछले २ महीने में सामने आ गये हैं | आखिर यह षड्यंत्र क्या चल रहा है इन साधुओं ने किसी का क्या बिगाड़ा है जो इनकी निर्मम हत्या क मामले हर प्रान्त से सामने आ रहे हैं | Sadhu Killed in Maharashtra Nanded Sahib
Source : Zee News