Riots Damage Recover yediyurappa
Riots Damage Recover yediyurappa

योगी की राह पे येदियुरप्पा – कर्नाटका दंगे कि भरपाई दोषिओं से करेगी सरकार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार (अगस्त 17, 2020) को कहा कि केजी हल्ली और डीजी हल्ली में  हुए हिंसक दंगो के नुकसान कि भरपाई दोषिओं से कि जाएगी | Riots Damage Recover yediyurappa 

सीएम येदियुरप्पा ने ट्वीट करते हुए कहा, “

  • हमारी सरकार ने केजी हल्ली और डीजी हल्ली में हुई हिंसक घटनाओं में सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन करने और दोषियों से लागत वसूलने का फैसला किया है।
  •  हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएँगे और क्लेम कमिश्नर की नियुक्ति करेंगे।
  • गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (यूएपीए) के तहत डीजे हल्ली और केजी हल्ली हिंसक घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है।”

उन्होंने आगे कहा कि

  • एक विशेष जाँच दल का गठन किया गया है। Riots Damage Recover yediyurappa 
  • तीन विशेष अभियोजकों की एक टीम नियुक्त की जाएगी।
  • वारंट जारी होने पर एसआईटी गुंडा अधिनियम को लागू करने पर विचार करेगी।

बेकसूर इसरो वकील को 6 महीने जेल में रखा गया था , अब मिला न्याय 1.3 का मुआवजा

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त का बयान

  • बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने बताया “
  • 344 धारा लगा दी गई है  18 अगस्त तक दंगा प्रभावित इलाकों में किसी भी स्थान पर दो से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने,
  • किसी भी तरह के हथियार ले जाने और किसी भी सार्वजनिक बैठक को आयोजित करने पर प्रतिबंध है।
  • उन्होंने कहा कि हिंसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
  • एहतियात के तौर पर, शहर की पुलिस ने प्रतिबंधात्मक आदेशों को 18 अगस्त तक बढ़ा दिया है”

आशा है , आप के लिए हमारे लेख ज्ञानवर्धक होंगे , हमारी कलम की ताकत को बल देने के लिए ! कृपया सहयोग करें

Quick Payment Link

About वीर भद्र शर्मा

Check Also

Prithviraj chauhan killed ghori 

पृथ्वी राज सिंह चौहान ने मोहम्माद गौरी को कैसे मारा ? How Prithviraj chauhan killed ghori ?

Prithviraj chauhan killed ghori  चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण ता ऊपर सुल्तान है …

error: Copyright © 2020 Saffron Tigers All Rights Reserved