बॉलीवुड में हमेशा परिवारवाद , खानों का दबदबा रहा है और कोई भी नया चेहरा आया तोह मरवा दिया गया या दबा दिया गया | इस लेख में हमने कुछ उधारन आपके समक्ष रखें हैं |Reality of Bollywood
दिव्या भारती कि आत्म हत्या
दिव्या भारती ने अपने समय में छोटी सी उम्र में वो मुकाम पा लिया था जिसे हर अभिनेत्री पाना चाहती थी ,एक दिन खबर आई उन्होंने आत्म हत्या कर ली , यह भी जांच का विषय था केसे एक सफल अभिनेत्री ने आत्म हत्या कर ली और उनकी सारी फिल्मे ममता कुलकर्णी को मिल गई | बाद में ममता कुलकर्णी का अंडरवर्ल्ड के साथ सबंध सामने आये थे |
ह्रितिक रोशन पर हमला
ह्रितिक रोशन बच गया क्योंकि खुद के पिताजी का प्रोडक्शन हाउस और घर का ही डायरेक्टर भी है |
बॉलीवुड के खान – माफिया गठबंधन ने ऋतिक को रिजेक्ट किया और वो पिता राकेश रौशन के कारण तीन बार लांच हुआ किस्मत अच्छी है वरना पहली फिल्म ” कहो न प्यार है ” के बाद हुए हमले में गोली बारी से राकेश रौशन बच गए वही ऋतिक की आखिरी फिल्म होती . Reality of Bollywood
तीन बॉलीवुड हस्ती जो दुबई के इन्वेस्टर और खान गैंग के लिए चुनौती बन गए थे .
हर तरह से उनको दाऊद – दुबई के सहायता से कैसे ख़त्म किया या कोशिश किया
1. गुलशन कुमार की दाऊद गैंग द्वारा हत्या – नदीम जिसको गुलशन कुमार ने सिर्फ लांच नहीं किया बल्कि सफल संगीत निर्देशक भी बनाया वो दाउद से मिल गया और गुलशन जी कि हत्या का भागीदार रहा

2. राजीव गुलशन राय – त्रिदेव, विश्वात्मा, मोहरा और गुप्त जैसी हिट फिल्म बनाने वाले राजीव गुलशन राय पे हमला हुआ, किस्मत अच्छी थी बच गए बॉलीवुड छोड़ना पड़ा और यूरोप में छिपकर कई वर्ष काटने पड़े जब वो कई वर्ष बाद वापस आये तो दो फ़िल्में बनाई जो नहीं चलीं अगली फिल्म बनाते उससे पहले ही माफिया से धमकी मिली और उन्होंने बॉलीवुड से पूरी तरह किनारा कर लिया
3. राकेश रौशन – कहो न प्यार है के बाद हमला ऋतिक का करियर खान गैंग ने बॉलीवुड से ख़त्म करने का पूरा प्रयास किया लेकिन राकेश रौशन के समझौते के नीति और बचने के लिए खान गैंग के रास्ते कभी नहीं आने के कंडीशन पे चल निकले Reality of Bollywood