रंजीत बावा ने हिन्दू समाज से वीडियो के माध्यम से माफी मांग ली है । सुनने में आ रहा था पंजाब के हर प्रान्त से कंप्लेंट पुलिस प्रशासन को जा रही थी रंजीत बावा पे करवाई करने के लिए
कल रंजीत बावा ने एक ट्वीट करके भी माफी मांगी थी पर लोगो के भरपूर विरोध से ऐसे माफी अमान्य है कह कर नकार दी गई थी । कुछ समय बाद रंजीत बावा ने ट्वीट भी डिलीट कर दिया था । आज उसने वीडियो के माध्यम से मांगी है ।
रंजीत बावा ने भगवान शंकर एवं गौ माता के ऊपर कटाक्ष भरे शब्द बोले थे जो हम यहां लिख नही सकते ।
पंजाब में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं इनको हमेशा सेकंड कैटेगिरी सिटीजन माना गया है। इनकी सबसे ज्यादा संख्या शहरों में है। इनके कारोबार खत्म कर दिए गए शहर में ज्यादा टैक्स डालने के ख़ातिर , हिंदी का बहिष्कार किया गया , हिन्दू हिंदी तिलक का हमेशा विरोध होते देख गया है । पंजाबी फिल्मों , गानों में हमेशा हिन्दू धर्म की आलोचना करते दिखाया गया जाता है । हिन्दू अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा है ।