आज कल एक मामला बहुत हवा पकड़ रहा है पंजाबी सिंगर रंजीत बावा ने।भगवान शिव और गौ माता को अपमान जनिक शब्दों से अपने गाने में प्रयोग किया है। बटाला के बीजेपी मेंबर विनय महाजन जी ने SSP को कंप्लेंट दे कर FIR करने को बोला है ।
भारत वर्ष में इसका भरपूर विरोध होने के बाद रंजीत बावा ने लिखती तौर पर और ट्विटर पर माफी मंग ली है । JK Singla वकील ने बताया है , पंजाब एंड हरयाणा हाइकोर्ट में भी माफी की अर्जी डाली है।
माफी मांगने के तरीके से लोग सहमत नही है , लोगो का कहना है जैसे गीत गाया है वैसे ही एक वीडियो बना कर लोगो के समक्ष आये और माफी मांगे ।



No any Religion be hurt
Hurt nd Shunt out Corona not any Religion