Ramleela Stopped by Mob : पंजाब का माहोल दीनब दिन बहुत बिगड़ रहा है | आये दिनों कोई न कोई वारदात कि खबर आती रहती है | कल रात को पठानकोट के एक गाँव में रामलीला हो रही थी | रामलीला को रोका गया , तेज धर हथियारों से हमला किया गया एवं गोलियां चलाई गई
क्या था मामला ?
एल विडियो के माध्यम से हमे पता चला है , कि पठानकोट के एक गाँव में रोज मरा की तरह रामलीला हो रही थी | अचानक कुछ 10-15 gकट्टरपंथी लोग रामलीला में आ गये | जहाँ औरतें , बचे बैठे हुए थे उनके सामने गोलियां चलनी शुरू हो गई , बचो को मरना शुरू हो गया | Ramleela Stopped by Mob
Muslim stop temple loudspeaker – शिव मंदिर में लाउडस्पीकर पर बवाल: 5 दिन में तीसरी घटना
क्या कहना है रामलीला कमिटी का ?
- आम दिनों कि तरह रामलीला हो रही थी अचानक से कुछ सिख भाईचारे के लोग आये दारू पिकर आये और हाला करने लगे |
- हमने उन्हें रोका और बाहर भेज दिया |
- दिन वेह 15 लोग इकठे हो कर आये उनके हाथो में तेज तरार हथियार भी थे | सभी ने दारू पी रखी थी
- हमने उन्हें नीचे बैठ कर देखने को बोला तोह उन्हें मना कर दिया हमने मास्क लगाने के लिए बोला तब भी तब भी मना कर दिया
- कुछ देर के बाद उन में से कुछ लोगो ने गोलियां चलानी शुरू कर दी , अफरा तफरी मच गई |
- राम लीला कमिटी ने बताया हमने सरपंच को बोल दिया है और पुलिस को भी बता दिया है Ramleela Stopped by Mob