मध्यप्रदेश कि तरह राजस्थान सरकार भी गिरने कि कगार पे हैं , २४ MLA के साथ सचिन पायलट ने राजस्थान मं डेरा दाल लिया है , गहलोत ने बोर्डर सील कर दिए हैं | Rajasthan Government Crises
खबरों के अनुसार, राजस्थान कॉन्ग्रेस के 24 विधायक दिल्ली स्थित होटलों में पहुँच गए हैं। हरियाणा के मानसेर स्थित एक होटल में शनिवार (जुलाई 11, 2020) को ही कॉन्ग्रेस नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था।
सचिन पायलट का ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अछे संबंध हैं , कहा यह भी जा रहा है सचिन पायलट को यह कदम उतःने के लिए सिंधिया ने ही प्रोत्साहित किया है |
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अधिकतर कॉन्ग्रेस विधायकों का फोन स्विच ऑफ है। आनन-फानन में राज्य में कॉन्ग्रेस के प्रभारी व पार्टी महासचिव अविनाश पांडेय भी जयपुर पहुँच गए हैं।
राज्यस्थान सरकार ने महाराणा प्रताप का किया अपमान
गहलोत कि चितावनी
गहलोत ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों के विधायकों के संपर्क में रहने और किसी भी घटनाक्रम के लिए उन्हें सूचित करने की हिदायत दी है।
- अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी नेता राज्य में उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी और पांच साल चलेगी. Rajasthan Government Crises
- गहलोत ने यह भी कहा कि ” बीजेपी के स्थानीय नेता अपने केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर राजस्थान में सरकार को अस्थिर करने का षडयंत्र रच रहे हैं “
- उन्होंने कहा,‘‘हम लोग जहां महामारी से लड़ाई पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं वहीं ये (बीजेपी नेता) लोग सरकार कैसे गिरे, किस प्रकार से तोड़ फोड़ करें, खरीद फरोख्त करें इन तमाम काम में लगे हैं.’’ Rajasthan Government Crises
यह भी पड़िए : राजस्थान सरकार का तुगलकी फरमान , नहीं करवा सकते तेहरवीं का भोज
गहलोत ने कहा,‘‘राजस्थान में सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी, पांच साल चलेगी और अगला चुनाव जीतने की तैयारी में हम लग गए हैं.’’
गहलोत ने अपने संबोधन में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नाम लिया.