PUBG ban in india – भारत-चीन के बीच तनाव जारी है. इस बीच केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने
118 चाइनिज एप को बैन कर दिया है. इस लिस्ट में PUBG भी शामिल है.
सरकार ने कहा है कि ये चीनी एप भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा है.
118 एप में PUBG के अलावा CamCard, Baidu, Cut Cut, VooV,
Tencent Weiyun, Rise of Kingdoms, Zakzak आदि शामिल है. PUBG ban in india
सरकार ने PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। PUBG ban in india
इससे पहले भी सरकार कई चीनी कंपनियों की ऐप को बन कर चुकी है।
जून के आखिर में भारत ने टिकटॉक, हेलो समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था।
बाद में जुलाई के आखिर में 47 और चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया।
इस तरह अबतक चीन के 224 ऐप पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। PUBG ban in india
पहले भी भारत सरकार कर चुकी है ऐप बैन
यह जानकारी सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से जारी एक आदेश में दी गई है।
बता दें कि 15 जून के बाद एक बार फिर 29-30 अगस्त की रात चीनी घुसपैठ की कोशिशों को रोकते हुए
दोनों देशों की सेनाओं में झड़प हो गई थी। कई बार मुंह की खाने के बाद भी चीन बाज नहीं आ रहा है,
इससे पहले भारत सरकार ने फेमस चीनी एप टिकटॉक समेत 59 मोबाइल एप्लिकेशन को बैन कर दिया था।