मोरारजी देसाई
PM refuse strike against Pakistan : यह इतने महान थे जब R&AW और MOSSAD ने पूरी तैयारी कर ली और कहूटा(पाकिस्तान) में परमाणु परिक्षण विफल करने वाले थे तब इन महाशय ने पाकिस्तान से भारत के संबंधो की तर्ज पर R&AW को अपनी मुहिम को खत्म कर देने को कहा।
तबलिकी जमात कर रहा है पाकिस्तान में हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन
जब देसाई ने अनौपचारिक कॉल पर जीया उल हक (जो कि पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख थे) को कहा
“हम जानते है कि आप कहूटा में क्या कर रहें हैं” ।
इस बात को मद्देनजर रख पाकिस्तान में कहूटा के आस-पास जितने भी R&AW और MOSSAD के गुप्तचर थे, उन्हें पकड़ कर कत्ल कर दिया गया। PM refuse strike against Pakistan
इनके अभूतपूर्व निर्णय और बड़बोलेपन के कारण आज पाकिस्तान परमाणु सशक्त देश बना।