Payal Rohatgi tweeter account : मशहूर अभिन्तेरी पायल रोहतगी का ट्वीटर ने उनका
अकाउंट बंद कर दिया है | उन्होंने इस बात की जानकारी अपने Instagram पर दी |
उन्होंने इसका कारण भी पूछा कि क्यों उनका अकाउंट बन कर दिया गया है |
कौन है पायल रोहतगी Payal Rohatgi tweeter account
पायल रोहतगी एक मशहूर अभिनेत्री है जो बॉलीवुड की अनेकों फिल्मों में अभिनय कर चुकीं है |
इसके अलावा वे आजकल भारत के समाजिक विषयों पर भी खुल आकर राय रखतीं है |
अगर हमें कहें तो पायल उन कुछ बॉलीवुड के लोगों में से है जो खुलकर हिन्दुओं पर होने
वाले अत्याचारों पर बोलते है |
सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मृत्यु के बाद वे कुछ दिनों से बॉलीवुड पर बोल रही थी |
अभी उनका ट्विटर हैंडल बन होना वह भी बिना किसी कारण से दर्शाता है कि कैसे एक
सुनियोजित तरीके से उन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जो भारत के पक्ष की बात
करतें है और राष्ट्रवादी है | सोशल हैंडल ट्वीटर का इस तरीके का व्यवहार आपतिजनक है
और भारत में इसके विरुद्ध आवाज़ उठनी चाहिए |
वास्तव में भारत में अगर कोई भी राष्ट्र की बात करता है तो उसके साथ इसी प्रकार का व्यवहार किया जाता है |
अभी पीछे ही पायल रोहतगी के ऊपर यह कहकर केस किया गया था कि उन्होंने नेहरु परिवार के खिलाफ
आपतिजनक टिप्पणी की थी | इसी के कारण उनकों २ दिन जेल में भी रहना पड़ा और उसके बाद उन्होंने बेल पर रिहा कर दिया गया |
Payal Rohatgi tweeter account
Read this also : गुमनामी बाबा ही थे नेता जी , प्रणब मुखर्जी भी मिले थे उन्हें
Reference: Business Today