pakistan international airlines plane held back by malaysian authorities– मलेशिया के स्थानीय प्रशासन ने पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल
एयरलाइंस के एक बोईंग 777 विमान को जब्त कर लिया. ये विमान क्वालांलम्पुर एयरपोर्ट पर था
और उड़ान भरने के लिए तैयार था. लेकिन इस बीच स्थानीय कोर्ट का आदेश लेकर पहुंचे
अधिकारियों ने विमान के पायलट, क्रू मेंबर और यात्रियों को शर्मिंदा करके उतार दिया.
उन्होंने जब सभी को विमान जब्त करने की वजह से बताई, तो सब हैरान रह गए. pakistan international airlines plane held back by malaysian authorities–
विमान जब्त किया गया
पीआईए ने बताया है कि ये मामला यूके कोर्ट में पेंडिंग है लेकिन एक स्थानीय अदालत के
एकतरफा फैसले के बाद विमान जब्त किया गया। कुवालालंपुर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के चालक
दल और यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। पीआईए ने कहा है कि यात्रियों की ठहरने की
व्यवस्था की गई है और उनको पाकिस्तान लाने के लिए दूसरे विमान का इंतजाम किया जा रहा है। pakistan international airlines plane held back by malaysian authorities–
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने भी स्वीकारा सच
मलेशिया (Malaysia) में विमान की जब्ती से परेशान पीआईए पर जब दबाव बढ़ने लगा तो
उसने ट्वीट करके मामले की जानकारी दी और उसे दूसरा रंग देने की कोशिश की. हालांकि इससे
मलेशिया के अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा.
तबलिकी जमात कर रहा है पाकिस्तान में हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन
तबलिकी जमात कर रहा है पाकिस्तान में हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन