old statue found in nepal
old statue found in nepal

Old statue found in nepal : नेपाल में मिली 3800 साल पुरानी किराट देवी की मूर्तियां

नेपाल में 3800 साल पुरानी देवी की मूर्तियां म‍िलने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

ये मूर्तियां जमीन से 300 मीटर नीचे पाई गई हैं। Old statue found in nepal

इन बेहद खूबसूरत मूर्तियों को देखने के ल‍िए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।

नेपाल के धुलीखेल में करीब 3800 साल पुरानी किराट देवी की मूर्तियों के मिलने से पुरातत्‍वविद और विरासत को सहेजने वाले लोग उत्‍साहित हैं।

इन मूर्तियों को जमीन से करीब 300 मीटर नीचे पाया गया। बताया जा रहा है कि यह मूर्ति नेपाल की सबसे पुरानी मूर्तियों में से एक है।

इन मूर्तियों के मिलने के बाद बड़ी संख्‍या में लोग इसे देखने आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी इनकी तस्‍वीरों को जमकर शेयर किया जा रहा है।

दिल्ली के विवेक विहार बालाजी मन्दिर के बेसमेंट में रखी हुई मिली अश्लील मुर्तिया

माइरिपब्लिका वेबसाइट ने स्‍थानीय पुरातत्‍वविद श्रीकृष्‍ण धीमाल के हवाले से बताया कि

इन मूर्तियों को सबसे पहले शुक्रवार को एक निर्माण के दौरान बरामद किया गया था।

स्‍थानीय लोगों ने इसे अपने घर ले जाना चाहा लेकिन अन्‍य गांववालों को इन मूर्तियों के बारे में जानकारी मिल गई।

उन्‍होंने बताया कि हमने जब इन मूर्तियों की खूबसूरती को देखा तो दंग रह गए।

धीमल ने कहा कि उन्‍होंने अन्‍य पुरातत्‍वविदों को इस बारे में जानकारी दी।

पुरातत्‍वविदों ने बताया कि ये मूर्तियां प्रथम या द्व‍ितीय ईसापूर्व की हैं।

उन्‍होंने बताया कि देखने से लग रहा है कि ये मूर्तियां किसी देवी की हैं।

माना जा रहा है कि यह मूर्ति किराट देवी की है।

पाक में मंदिर निर्माण रोके जाने पर नेपाली हिन्दू द्वारा इमरान का पुतला जलाया

धीमल ने कहा कि अगर यह सही है तो ये मूर्तियां करीब 3800 साल पुरानी हैं।

वहीं एक अन्‍य पुरातत्‍वविद उधव आचार्य का कहना है कि ये मूर्तियां आदिम काल की लग रही हैं।

इसे देखकर लग रहा है कि ये दूसरी या तीसरे ईसापूर्व की हैं। यह नेपाल की सबसे पुरानी मूर्तियों में से एक है।

पुरातत्‍वविदों ने इस इलाके में म्‍यूजियम बनाए जाने की मांग की है। Old statue found in nepal

उन्‍होंने इलाके में और ज्‍यादा खुदाई कराने की मांग की है।

Source : NBT Times

आशा है , आप के लिए हमारे लेख ज्ञानवर्धक होंगे , हमारी कलम की ताकत को बल देने के लिए ! कृपया सहयोग करें

Quick Payment Link

error: Copyright © 2020 Saffron Tigers All Rights Reserved