मंदिर में मिली अश्लील मूर्तियां, पुलिस ने मुर्तिया कब्जे में कर जांच शुरू की Offensive Status in Temple . . .
गुरुवार को विवेक विहार के हनुमान बालाजी मंदिर में खजुराओ की तर्ज पर कामसूत्र को दर्शाती मूर्तियां बरामद हुईं।
कामसूत्र मूर्तियां की खबर मिलते ही हिन्दू संगठनों से जुड़े करीब 200 लोगों ने मंदिर के बाहर प्रदर्शन करने लगे ।
उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। Offensive Status in Temple
उन्होंने कहा की बालाजी के मंदिर में आखिर यह मुर्तिओ का क्या काम और मामले की सूचना मिलने पर
पुलिस मौके पर पहुँची, जिसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया गया।

जानकारी के मुताबिक इस मंदिर में निर्माणकार्य चलने की बात सामने आई है, Offensive Status in Temple
जहाँ मूर्तियों व कलाकृतियों के पैनल लगाए जा रहे हैं। ये पैनल राजस्थान से मंगाए जा रहे हैं,
जहां से खजुराओ की तर्ज वाली चार अश्लील पैनल एक बंद पैकेट में अन्य पैनल के बीच मंदिर पहुंच गए।
पुलिस ने इन चारों पैनलों को बरामद कर सील कर दिया है। Offensive Status in Temple
पुलिस ने मुर्तिया कब्जे में कर जांच शुरू की
शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा ने गुरुवार को बताया कि मंदिर में पत्थर की बनी कुछ अश्लील कलाकृतियां पाए जाने की शिकायत मिली है जिस की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह कलाकृतियां कहीं और भेजी जानी थी, लेकिन गलत पते पर भेज दी गई हैं।

क्या कहना है मंदिर समिति का
पाकिस्तान में मिली 1700 वर्ष पुरानी बुद्ध मूर्तिमुस्लिमों ने तोड़ डाली
हालांकि मंदिर समिति का कहना है कि मंदिर में रेनोवेशन काम चल रहा है और राजस्थान से पत्थर और मूर्तियां आ रही हैं। इसी में गलती से यह मूर्तियां यहां आ गईं हैं। मंदिर समिति ने साफ मना किया है कि ये मूर्तियां उन्होंने नहीं मंगवाईं है। बहरहाल मामले की जांच चल रही है और पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर ये मूर्तियां मंदिर तक पहुंची कैसे। Offensive Status in Temple