News Editor

पत्रकारों को बिका हुआ माना जाए तो सुधीर और रविश कुमार में से कौन समाज के लिए ज्यादा खतरनाक है?

चौधरी और रविश कुमार में से कौन समाज के लिए ज्यादा खतरनाक है? News Editor 

अब आपके जवाब की तरफ आते हैं। पहले हम चर्चा करते हैं कि एक पत्रकार होता क्या होता है ? उसका पत्रकार धर्म क्या है?

पत्रकार की प्रीभाषा:

घटनाओं को सत्य के साथ, निष्पक्षता से, बिना किसी आगाऊं धारणा केे, देखने वालों के सामने खबर को ज्यों का त्यों दिखाने

वाला पत्रकार होता है। अब एक पत्रकार तब तक पत्रकार है, जब तक उनपे किसी पार्टी विशेष का ठप्पा न लगे तो। नहीं तो वो आपके

सवाल के अनुसार बिका हुआ माना जा सकता है।

सच्चे पत्रकार का धर्म: News Editor 

सच्चा पत्रकार वो होता हैै, जो ग्राउंड पे जाता है, तथों की जांच करता है, सत्य को दिखाता है। अब पॉश स्टूडियो में बैठ के 5–6 राजनीतिज्ञ को बैठा लेते हैं, किसी की बात पूरी सुनते नहीं है, जो वो चाहते, ऐसे ही जवाब का इंतजार करते हैं। शोर शराबा करते हैं। बीच बीच में ब्रेक चलती रहती है। आए हुए राजनीतिज्ञ से ज्यादा वो खुद बोलता है और अपने विचार थोपता है। यह कैसी पत्रकारिता है भाई? यह तो खेल ही टीआरपी का लगता है।

किस किस्म का पत्रकार समाज केलिए खतरनाक ?

लोगों का ब्रेन वाश करने वाला और अपनी बात थोपने वाला, शोर  शराबा करने वाला, खबर को सनसनीखेज बनाने वाला और अपना

एक एजेंडा चलाने वाला पत्रकार, समाज केलिए खतरनाक होता है। समाज केलिए लाभदायक पत्रकार घटना की जियो की त्यों कवरेज करने वाला, बिना लाग लपेट के खबर देने वाला, सत्य बताने वाला, घटना का निष्कर्ष देखने वालों पे छोड़ने वाला ना कि खुद ही बताने वाला और किसी का भी पक्ष न लेने वाला पत्रकार समाज केलिए अच्छा और लाभदायक होता है।

अब आप खुद फैसला करें कि ऐसे पत्रकार कितने हैं? और कौन कौन है?

उम्मीद करते है आप को अपना जवाब मिल गया होगा।

बहुत बहुत धन्यवाद।

Yeh Bhi Padiye – लन्दन के इस स्कूल में पिछले 43 वर्षों से है संस्कृत अनिवार्य

आशा है , आप के लिए हमारे लेख ज्ञानवर्धक होंगे , हमारी कलम की ताकत को बल देने के लिए ! कृपया सहयोग करें

Quick Payment Link

error: Copyright © 2020 Saffron Tigers All Rights Reserved