Nepal Hindu Burn Imran Khan Statue : नेपाल में हिंदू समुदाय द्वारा काठमांडू में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर पाकिस्तानी हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला भी जलाया | Nepal Hindu Burn Imran Khan Statue
प्रदर्शनकारी ने बताया कहा, “हम पाकिस्तान सरकार के कार्यों की निंदा करते हैं क्योंकि यह एक नागरिक के बुनियादी मानवाधिकारों का उल्लंघन है। विरोध प्रदर्शन के जरिए हम माँग करते हैं कि पाकिस्तान, कृष्ण मंदिर के निर्माण को जारी रखने की अनुमति दे।”
क्यूँ था विरोध ?
- पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक अभी भी सरकार द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे हैं।
- सरकार हिंदू मंदिरों और मठों के निर्माण की अनुमति नहीं देकर एक और बड़ा अपराध कर रही है।
- हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो और इस्लामाबाद में मंदिरों और मठों का निर्माण होना चाहिए
चीन के विरोध में पहली बार पाकितान ने वन्दे मातरम गया
#WATCH | Hindu civic society members protested in Nepal’s Kathmandu outside the Pakistan embassy. The protest was held against the atrocities on the Hindu community in Pakistan. pic.twitter.com/7YWucGUgJQ
— Hindustan Times (@htTweets) July 14, 2020
सोर्स : Opindia