namaz in mathura temple – उत्तर प्रदेश के मथुरा में जौहर की नमाज पढने पर हंगामा मच गया है.
मंदिर सेवायतों की शिकायत के बाद चार लागों के खिलाफ केस देस किया गया है. चारों के खिलाफ
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. मथुरा के नंदमहल मंदिर प्रशासन का आरोप है कि- धोखे
से मंदिर परिसर में नमाज पढ़ी गई. हिंदुवादी संगठनों ने इस पर नाराजगी जताई है. namaz in mathura temple
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल namaz in mathura temple
दिल्ली की संस्था खुदाई खिदमतगार के सदस्य फैजल खान और मोहम्मद चांद गांधीवादी कार्यकर्ता
निलेश गुप्ता और आलोक रत्न के साथ नंदगांव के नंदबाबा मंदिर पहुंचे. दोपहर 2:00 बजे युवकों ने यहां
जोहर की नमाज अदा की. युवकों ने नमाज के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये. मामले पर
मंदिर के गोस्वामी का कहना है कि उन्होंने नमाज अदा करने की कोई अनुमति नहीं दी थी. इन लड़कों से
उनकी बातचीत जरूर हुई थी. नमाज धोखे से पढ़ी है. namaz in mathura temple
हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश
नमाज अदा करने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है.
हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है. बरसाना थाने में मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी द्वारा दी गई तहरीर के
आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद चांद समते चार युवकों के खिलाफ 153-A, 295, 505 के तहत
बरसाना थाने में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही एसएसपी गौरव ग्रोवर ने इस पूरे प्रकरण की जांच खुफिया
विभाग को भी सौंपी है. मंदिर में नमाज पढ़ने और उसकी फोटो, वीडियो वायरल करने के पीछे आखिर
क्या मंशा थी अब इसकी भी जांच की जा रही है. namaz in mathura temple
असम के अदबुध हिन्दू मंदिर जिनके इतिहास जानने योग्य हैं