घटना पालगर जिला , महाराष्ट्र की है जहाँ जुना अखाड़े के दो साधुओं , चिकाने महाराज कल्पवृक्षगिरी जिनकी आयु 70 वर्ष और सुशिल गिरी महराज जिनकी आयु 35 वर्ष है को बेरहमी से पुलिस के सामने एक भीड़ द्वारा मार दिया गया | सूत्रों का कहना है की भीड़ में 100 से अधिक लोग थे |
इस हत्या के विरोध में श्री पंच दशनामा जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी ने इसका विरोध किया और दोषी भीड़ तथा पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है | महंत जी ने यह भी कहा है कि Lockdown खुलने के बाद उनके साधू बड़ी संख्या में महारष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का घेराव करेंगे और सरकार पर दबाव बनायेंगे | इस हत्या के विरोध में श्री पंच दशनामा जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी ने इसका विरोध किया और दोषी भीड़ तथा पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है | महंत जी ने यह भी कहा है कि Lockdown खुलने के बाद उनके साधू बड़ी संख्या में महारष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का घेराव करेंगे और सरकार पर दबाव बनायेंगे |

Related Post भीड़ द्वारा 2 साधुओं की हत्या के खिलाफ जूना अखाड़ा करेगा महाराष्ट्र को कूच – महंत नरेंद्र गिरी ( जूना अखाड़ा )
Tab tak kya hamloj chup baithe rahege
The judgment of these all incedent are only Juvenile 9 people will be main accused rest will get bail and later on juvanil accused will be free.