Mysterious Padmanabhaswamy Temples Seventh room
Mysterious Padmanabhaswamy Temples Seventh room

मंदिर के रहस्यमयी तहखाना जिसकी रक्षा स्वयं नागराज करते हैं

Mysterious Padmanabhaswamy Temples Seventh room : केरल का श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर (Sree Padmanabhaswamy Temple) देश के सबसे अधिक संपत्ति वाले मंदिरों में से एक है.

लेकिन सिर्फ संपत्ति की वजह से नहीं, बल्कि अपने रहस्यमयी होने की वजह से भी ये मंदिर चर्चा में रहता है. माना जाता है कि यहां के गुप्त तहखानों में इतना खजाना छिपा हुआ है, जिसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता.ऐसे ही छह तहखानों के छह दरवाजे खोले जा चुके हैं लेकिन सातवां दरवाजा अब भी बंद है. जानिए, इस दरवाजे के पीछे क्या रहस्य है.मंदिर कब बना, इसपर कोई पक्का प्रमाण नहीं मिलता है.

श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का इतिहास

इतिहासकार Dr. L.A. Ravi Varma के अनुसार मंदिर लगभग 5000 साल पुराना है, जब मानव सभ्यता कलियुग में पहुंची थी. वैसे मंदिर के स्ट्रक्चर के लिहाज से देखें तो माना जाता है कि केरल के तिरुअनंतपुरम में बने पद्मनाभस्वामी मंदिर की स्थापना सोलहवीं सदी में त्रावणकोर के राजाओं ने की थी. इसके बाद से ही यहां के राजा इस मंदिर को मानते रहे. साल 1750 में महाराज मार्तंड वर्मा ने खुद को पद्मनाभ दास घोषित कर दिया. इसके साथ ही पूरा का पूरा राजघराना मंदिर की सेवा में जुट गया. अब भी शाही घराने के अधीन एक प्राइवेट ट्रस्ट मंदिर की देखरेख कर रहा है.विष्णु को समर्पित इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि राजाओं ने यहां अथाह संपत्ति छिपाकर रखी थी ताकि किसी जरूरत में काम आए. मंदिर में 7 गुप्त तहखाने हैं और हर तहखाने से जुड़ा हुआ एक दरवाजा है.

कांग्रेस सरकार ने खुलवा दिए थे तहखाने

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में 2011 एक के बाद एक छह तहखाने खोले गए. यहां से कुल मिलाकर 1 लाख करोड़ से ज्यादा कीमत के सोने-हीरे के आभूषण मिले, जो मंदिर ट्रस्ट के पास रख दिए गए. लेकिन आखिरी और सातवें दरवाजे के पास पहुंचने पर दरवाजे पर नाग की भव्य आकृति खुदी हुई दिखी.इसके साथ ही दरवाजा खोलने की कोशिश रोक दी गई.Mysterious Padmanabhaswamy Temples Seventh room

यह भी पड़िए : नेपाल में मिली 26450 पुराणी विष्णु जी की मूर्ति : Kalpa Vigraha

रहस्मय दरवाजा का श्राप

माना जाता है कि इस दरवाजे की रक्षा खुद भगवान विष्णु के अवतार नाग कर रहे हैं और इसे खोलना किसी बड़ी आफत को बुलाना होगा.मंदिर पर आस्था रखने वालों की मान्यता है कि जज TP Sunder Rajan जिनकी अध्यक्षता में दरवाजे खोलने का फैसला हुआ, उनकी एका एक मौत भी इन्हीं दरवाजों का श्राप  है | Mysterious Padmanabhaswamy Temples Seventh room

इतिहासकार और सैलानी एमिली हैच ने अपनी किताब “Travancore: A guide book for the visitor” में इस मंदिर के दरवाजे से जुड़ा संस्मरण लिखा है.

A One Trillion Dollar Hidden Treasure Chamber is Discovered at ...

क्या है तहखाने में ?

वे लिखती हैं कि साल 1931 में इसके दरवाजे को खोलने की कोशिश की जा रही थी तो हजारों नागों ने मंदिर के तहखाने को घेर लिया. इससे पहले साल 1908 में भी ऐसा हो चुका है. इसके बाद ये सवाल भी उठे कि जमीन के भीतर क्या ये रक्षक सांप सदियों से रह रहे थे, जो एका एक सक्रिय हो उठे या कोई गुप्त जगह है जहां ये सांप रहते रहे हों.

ये सातवां दरवाजा लकड़ी का बना हुआ है. इसे खोलने या बंद करने के लिए कोई सांकल, नट-बोल्ट, जंजीर या ताला नहीं है. ये दरवाजा कैसे बंद है, ये वैज्ञानिकों के लिए अब तक एक रहस्य है.

मंत्र उचारण से हैं दरवाजा बंद

माना जाता है सदियों पहले इसे कुछ खास मंत्रों के उच्चारण से बंद किया गया था और अब कोई भी इसे खोल नहीं सकता.दरवाजे पर दो सांपों की आकृति को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि इसे नाग पाशम जैसे किसी मंत्र से बांधा गया होगा और अब गरुड़ मंत्र के उच्चारण से इसे खोला जा सकेगा लेकिन ये भी माना जाता है कि ये मंत्र इतने मुश्किल हैं कि इनके उच्चारण या विधि में थोड़ी भी चूक से जान जा सकती है. यही वजह है कि अब तक इसे खोलने की हिम्मत नहीं की गई.

Source : Forbes

आशा है , आप के लिए हमारे लेख ज्ञानवर्धक होंगे , हमारी कलम की ताकत को बल देने के लिए ! कृपया सहयोग करें

Quick Payment Link

error: Copyright © 2020 Saffron Tigers All Rights Reserved