Mirzapur 2 web series
Mirzapur 2 web series

Mirzapur 2 web series – मिर्जापुर वेब सीरीज के विरोध में उतरे मिर्जापुर के लोग, सांसद ने भी खोला मोर्चा

Mirzapur 2 web series – मिर्जापुर वेब सीरीज को आज युवाओ में बहुत प्रचलित हो रही है
मगर जिस जगह की यह वेब सीरीज बनी है वही के लोगो ने इसका विरोध शुरू कर दिया है . उत्तर प्रदेश
के मिर्जापुर जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर वेब सीरीज के खिलाफ मोर्चाखोल दिया है. उन्होंने
जिले को बदनाम करने वाला सीरीज बताते हुए ट्वीट कर कार्रवाई की मांग उठाई . Mirzapur 2 web series 

"<yoastmark

     हाइलाइट्स: Mirzapur 2 web series 

  • मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर सांसद अनुप्रिया पटेल ने विरोध जताया है
  • पटेल ने कहा कि वेब सीरीज के जरिए जिले को बदनाम किया जा रहा है
  • उन्होंने वेब सीरीज निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है

अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को मिर्जापुर वेब सीरीज के कंटेंट का विरोध करते हुए ट्वीट के जरिये
उन्होंने लिखा कि सीरीज के माध्यम से मिर्जापुर को बदनाम किया जा रहा है और जातीय वैमनस्यता
फैलाई जा रही है। अनुप्रिया ने कहा कि मिर्जापुर सांसद होने के नाते हम इस सीरीज की जांच और इस पर
कार्रवाई करने की मांग करते हैं।

सांसद अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर PM मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस वेब सीरीज पर
कार्रवाई करने की मांग की है। अनुप्रिया ने कहा सीरीज के माध्यम से हिंसक इलाका बता कर बदनाम
किया जा रहा है। जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है। Mirzapur 2 web series 

गौरतलब है कि मिर्जापुर वेब सीरीज 22 अक्तूबर को रिलीज हुई थी। वैसे सीरीज 23 अक्तूबर को रिलीज
होने वाली थी, लेकिन इसे कुछ घंटे पहले ही रिलीज कर दिया था। Mirzapur 2 web series 

MX Player में हिन्दू विरोधी Ashram Web Series, साधूको बल्त्कारी कुकर्मी दिखायेंगे

MX Player में हिन्दू विरोधी Ashram Web Series, साधूको बल्त्कारी कुकर्मी दिखायेंगे

आशा है , आप के लिए हमारे लेख ज्ञानवर्धक होंगे , हमारी कलम की ताकत को बल देने के लिए ! कृपया सहयोग करें

Quick Payment Link

error: Copyright © 2020 Saffron Tigers All Rights Reserved