Elephant killed in kerala
man-arrested-for-killing-elephant

पकड़ा गया गर्भवती हथनी को मारने वाला

Elephant killed in kerala : केरला में मारी गई हथनी पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है और यह भी बतादें कि गणेश , हनुमान और देवी को पूजने वालों ने हथनी को नहीं मारा है जैसा कि पूजा भट्ट ने कहा था |

पुलिस ने गिरफ्तारी का काम शुरू किया तो शक्रवार को विल्सन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया | पुलिस का कहना है कि जिस  जगह पर हथनी को मारा गया उसके पास ही अब्दुल करीम की सम्म्पति है और पुलिस को शक है कि हथनी को मारने में अब्दुल करीम और उसके बेटे रियाजुद्दीन का हाथ है | Elephant killed in kerala

Read this : शिवलिंग पर अपशब्द लिखने वाले को मानसिक रोगी बताकर बचाया जा रहा है 

अब्दुल करीम की सम्पति Silent Valley National Park के पास है जिसके कारण वहाँ पर जानवरों का आना लगा रहता है | पुलिस का कहना है की अभी दोनों की खोज चल रही है और वे जल्द ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे | विल्सन ने पुलिस को वो स्थान भी दिखाया जहाँ पर उन्होंने विस्फोटक सामग्री तैयार की थी और पुलिस को वहाँ पर विस्फोटक सामग्री भी प्राप्त हुई |

पूजा भट्ट का दावा गलत निकला कि हाथी को मारने वाले वो है जो गणेश , देवी और हनुमान की पूजा करते है | क्योंकि अभी तक इन सबको पूजने वालों में से कोई भी नहीं मिला है | Elephant killed in kerala 

Reference : timesofindia

आशा है , आप के लिए हमारे लेख ज्ञानवर्धक होंगे , हमारी कलम की ताकत को बल देने के लिए ! कृपया सहयोग करें

Quick Payment Link

error: Copyright © 2020 Saffron Tigers All Rights Reserved