काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) और ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid)
विवाद में एक बड़ी पहल हुई है। श्रावण मास के पहले ज्ञानवापी मस्जिद के पक्षकारों ने मंदिर
प्रशासन को बड़ी सौगात दी है। पक्षकारों ने ज्ञानवापी मस्जिद से सटी 1700स्क्वायर फीट जमीन मंदिर
प्रशासन को दे दी है। इस जमीन के मिल जाने से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का रूप और भव्य हो जाएगा।
हालंकि इसके बदले मंदिर प्रशासन ने भी 1000 स्क्वायर फीट जमीन मुस्लिम पक्षकारों को दी है। kashi-vishwanath-temple-land
क्या है पूरा मामला
काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का मामला कोर्ट में चल रहा है।
काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से स्वयंभू लॉर्ड विश्वेश्वर महादेव के नाम से हिंदू पक्षकार हैं तो दूसरी ओर
ज्ञानवापी मस्जिद की ओर से अंजुमन इंतेजामिया कमेटी और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड पक्षकार हैं।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण में सुरक्षा के लिहाज से यह जमीन का टुकड़ा बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अंजुमन इंतेजामिया कमेटी ने ये जमीन अब मंदिर प्रशासन के नाम कर दी। अंजुमन इंतेजामिया कमेटी के
सचिव यासीन ने बताया कि 9 जुलाई को इस जमीन को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के लिए हमने मंदिर प्रशासन को दे दी है।
kashi-vishwanath-temple-land