कानपूर : आये दिनों उत्तर प्रदेश से हत्यायों के समाचार आ रहे हैं , पुरे देश कि नजर उत्तर प्रदेश के ध्वस्त कानून प्रणाली पर है | एक समर्चार अचानक हवा पकड़ते नजर आया जब प्रियंका गाँधी ने इस घटना के लिए आवाज़ उठाई | Kanpur Kidnap Case Inspector Suspend
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में अपहरणकर्ताओं को पीडि़त परिवार से 30 लाख रुपये की फिरौती दिलवाने और इस मामले में लापरवाही करने पर बर्रा के थाना प्रभारी रणजीत राय को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। Kanpur Kidnap Case Inspector Suspend
क्या था मामला ?
- कानपुर में बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था। अपहरण करने वालों ने परिवार से फिरौती मांगी।
- परिवार ने मकान और शादी के जेवर बेचकर 30 लाख रुपये इकट्ठा किए।
- पुलिस के कहने पर परिजनों ने पैसे से भरा बैग भी अपहरणकर्ताओं के हवाले कर दिया
- पुलिस न तो बदमाशों को पकड़ सकी और न ही उनका बेटा छुड़ा सकी।
क्यों किया गया राष्ट्रवादी अभिनेत्री Payal Rohatgi का ट्वीटर अकाउंट बंद
आखिर क्या हुआ ?
22 जून से अपहृत लैब टेक्नीशियन संजीत यादव को छोड़ने के लिए अपहर्ताओं ने परिजनों को रकम के साथ गुजैनी फ्लाईओवर के ऊपर बुलाया था।
मकान और जेवर बेचकर कर फिरोती के पैसे इकठे कुए गये , पुलिस के कहने पे परिजन फ्लाईओवर पर पहुंचे
पुलिस भी उनके पीछे-पीछे अपहरणकर्ताओं को पकड़ने लिए चल पड़ी परन्तु अपहरणकर्ता पुलिस के प्लान से आगे निकले।
वे फ्लाईओवर के नीचे खड़े रहे और परिजनों को फोन कर रकम नीचे फिंकवाई।
पुलिस उन तक पहुंचती, इससे पहले ही वे रकम लेकर फरार भी हो गए।
सोर्स : अमर उजाला