kangana drug link – कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद अब काफी आगे बढ़ गया है।
कंगना के मुंबई ऑफिस में बीएमसी का नोटिस जाने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार की तरफ से ड्रग जांच
की बात सामने आ रही है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि कंगना पर ड्रग्स लेने का
आरोप है, इसकी जांच अब मुंबई पुलिस करेगी। kangana drug link

कंगना रनौत के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र सरकार ने नया दाँव खेला है।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि मुंबई पुलिस एक्ट्रेस के खिलाफ ड्रग्स मामले में जाँच करेगी।
उन्होंने मंगलवार (सितंबर 8, 2020) को कहा कि कंगना रनौत के ड्रग लिंक की बात सामने आई है और इसकी जाँच होनी चाहिए।
देशमुख ने कहा कि कुछ समय पहले कंगना रनौत की दोस्ती शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के
साथ थी और अध्ययन ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि कंगना ड्रग लेती थी और उन पर भी ड्रग लेने के
लिए दबाव बनाती थी। kangana drug link
अनिल देशमुख ने कहा, “इस बात की पड़ताल हमारी मुंबई पुलिस करेगी। इस बात का निवेदन मैंने विधानसभा में किया है।”
वहीं, शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि अभिनेत्री की छवि काफी साफ-सुथरी है लेकिन आरोप गंभीर है
इसकी जाँच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।
मामला कितना पुराना है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस मामले की जाँच होनी चाहिए।
बता दें कि कंगना रनौत ने इससे पहले शिवसेना नेताओं की धमकियों का करारा जवाब देते हुए कहा था
कि वह 9 सितंबर को मुंबई आएँगी, जिसमें हिम्मत है रोक लो। kangana drug link
इसके बाद कंगना के पूरे मामले को देखते हुए गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की थी।
वहीं बीएमसी ने उनके ऑफिस पर रेड मारी थी और सारे काम रुकवाकर गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया गया था।
बेकसूर इसरो वकील को 6 महीने जेल में रखा गया था , अब मिला न्याय 1.3 का मुआवजा
याद दिला दें, महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने आज जिन कंगना पर ड्रग मामले की जाँच के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने ही पिछले दिनों बॉलीवुड में 99 प्रतिशत लोगों पर निशाना साधते हुए बॉलीवुड माफिया से लेकर
ड्रग एंगल का खुलासा किया था। इसके अलावा सुशांत मामले में अभिनेता को लेकर जो बातें की जा
रही थीं उन पर से भी कंगना ने ही पर्दा उठाया था। kangana drug link