महिला पत्रकार द्वारा हिंदू आस्थाओं से भारी अभद्रता सोशल मीडिया पर फैलाई गई है. . . Journalist Insult Hinduism
हीर खान नामक यूट्यूबर का विवाद सामने आने के बाद अब महिला पत्रकार सुष्मिता का केस भी आ गया है।
दरअसल सुष्मिता नाम की ये पत्रकार हिन्दू धर्म के पवित्र त्यौहार हरतालिका तीज पर अश्लीलता फैलाने का वीडियो
अपने इंस्टाग्राम व यूटयूब अकाउंट पर शेयर करती है। Journalist Insult Hinduism
इसने हदें तब पार कर दी जब हरतालिका तीज के व्रत कथा की पुस्तक को टॉयलेट व टीसू पेपर बनाकर
इस्तेमाल करने की सलाह दे डाली। इसके अलावा पत्रकार ने हिन्दू त्यौहार को लेकर अमर्यादित टिप्पणी भी की।
मुद्दा आगे बढ़ा और आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
उप के पत्रकार विक्रम जोशी कि गाजियाबाद में हत्या – बेटिओं के सामने मारी थी गोलीयां
जिसपर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी प्रतिक्रिया दी। Journalist Insult Hinduism
मैंने अभी social media में यह विडीओ देखा,एक महिला हिंदू शास्त्रों को “Toilet-Paper” के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है ..क्या मुझे कोई बता सकता है ये महिला कौन है ..और इस विडीओ की सच्चाई क्या है?
भगवान शिव और माँ पार्वती जिस शास्त्र पर अंकित हो उसे TOILET पेपर के रूप में ..धिक्कार pic.twitter.com/m5dGDg31C7— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 26, 2020
पात्रा ने कहा कि “मैंने अभी social media में यह विडीओ देखा,एक महिला हिंदू शास्त्रों को
“Toilet-Paper” के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है।
क्या मुझे कोई बता सकता है ये महिला कौन है। और इस विडीओ की सच्चाई क्या है ?”
Sikh Insult Bhagwan Ram पंजाब में सिख व्यक्ति ने प्रभु श्री राम जी को बोले अपशब्द
आगे भाजपा प्रवक्ता ने महिला पत्रकार पर हिन्दू भावनाओं को आहत करने की बात करते हुए कहा कि
“भगवान शिव और माँ पार्वती जिस शास्त्र पर अंकित हो उसे TOILET पेपर के रूप में, धिक्कार।
माँ पार्वती को प्रसन्न करने वाला पर्व हरतालिका तीज ( Hartalika Teej )
लोगों ने बताया यह महिला एक पत्रकार है जिसका नाम सुस्मिता है।
वहीं सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने इस महिला पत्रकार के खिलाफ
आम आदमी पार्टी के विधायक को हिन्दू देवी देवतों का अपमान करने के कारण पार्टी से निकाला
कड़ी कार्रवाई की माँग के लिए मुहिम भी शुरू कर दी गई है।