कनाडा में खालिस्तानी समर्थक न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (New Democratic Party) के सांसद नेता जगमीत सिंह सिख (Jagmeet Singh MP) को एक सांसद को ‘नस्लवादी’ कहने के बाद संसद (House of Commons) से बाहर निकाल दिया गया। जगमीत सिंह सिख ने ब्लॉक क्यूबेक हाऊस के नेता एलेन थेरियन (Alain Therrien) को नस्लवादी कहा है|
विपक्षी सांसदों की मांग पर बाहर किए गए जगमीत
संसद में जगमीत सिंह की टिप्पणी के बाद भारी बवाल हुआ। विपक्षी दलों के सांसदों के अनुरोध पर स्पीकर एंथनी रोटा ने जगमीत सिंह को देश के एक राष्ट्रीय दल के सांसद के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में शेष दिन के लिए सदन से बाहर निकाल दिया।
यह था घटनाक्रम
खबर के अनुसार, सिंह ने रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमसी) में संस्थागत नस्लवाद के खिलाफ प्रस्ताव को जरूरी मंजूरी देने से थेरियन के इनकार के बाद उनके खिलाफ यह टिप्पणी की। jagmeet singh expel from canadian parliament
अपनी बात पर कायम हैं सिख सांसद
इस घटना के बाद पत्रकारों से कहा कि ” मैं नस्लवाद को लेकर अपनी बात पर अडिग हूं। मुझे नहीं लगता ऐसे लोगों के नाम बताने से मुझे कोई फायदा होगा। मैं उस वक्त नाराज था और मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूं।”
बता दें जगमीत सिंह ने 2018 में खालिस्तान समर्थक रैली में हिसा लिया था , जिस से भारत ने बहुत कड़ी प्रतिकिर्या कनाडा सरकार को दी थी , तब भी इसने येही कहाँ था में आगे भी “समर्थक रैली में लेता रहूँगा ” jagmeet singh expel from canadian parliament
खालिस्तानियो से सम्बन्ध
खालिस्तानी समर्थक चन्नी नैट जो एक रैपर है और खालिस्तान समर्थक गाने गता रहता है , उसके साथ इसके बहुत करीबी सम्बन्ध है
यह भी पड़िए : इंटरनेशनल खालिस्तानी ग्रोह का चीन को भारत के खिलाफ साथ देने का आश्वासन
Source : Indian Express