India warns china – एलएसी पर चीन से तनाव जारी है। चीन की हरकतों पर अब
भारत का रुख बेहद ही सख्त हो गया है। भारतीय सेना ने अपने फील्ड कमांडर्स को सख्त निर्देश दिया है
कि किसी भी हालत में चीनी सैनिकों को एलएसी का उल्लंघन नहीं करने दें। उधर केंद्र सरकार के एक
शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को चीन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईस्टर्न लद्दाख में अब चीन ने
‘लक्ष्मण रेखा’ पार की तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।India warns china
- चीन की हरकतों पर बेहद सख्त हुआ भारत
- भारत के शीर्ष अधिकारी ने चीन को दी चेतावनी
- चीन को ‘लक्ष्मण रेखा’ पार ना करने की हिदायत दी

भारत ने तनाव वाले क्षेत्र में सैनिकों की संख्या बढ़ाई
अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारत ने इस क्षेत्र में चीन की तैनाती और उसके खतरे का जवाब देने के
लिए फॉरवर्ड पोजिशन पर जवानों की संख्या में पर्याप्त इजाफा किया है। 45 साल बाद एलएसी पर गोली
चलने और चीन की उकसावे लगातार भरी कार्रवाई के बाद बाद भारत की ओर से ऐसी चेतावनी दी गई है।
सोमवार को चुशुल के मुखपरी टॉप के पास चीनी जवानों ने एलएसी की उल्लंघन करते हुए हवाई फायरिंग
की थी। घटना के अगले दिन यानी मंगलवार को पीएलए के सैनिकों की खतरनाक हथियारों के साथ
तस्वीरें भी सामने आई थीं। India warns china
भारत को आँखे दिखाने वाला चीन था हिन्दूराष्ट्र ये रहे प्रमाण
विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले दिया सख्त संदेश
मॉस्को में विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की मुलाकात से पहले भारत की ओर से
इस तरह की कड़ी चेतावनी महत्वपूर्ण है। आपको बता दे कि ईस्टर्न लद्दाख के पैंगोंग सो झील के दक्षिणी
छोर पर चीन भारतीय सैनिकों को लगातार उकसाने की कोशिश कर रहा है। पीएलए के सैनिक और टैंक
लगातार इस इलाकों में देखे जा रहे हैं। भारतीय सेना के पैंगोंग सो झील के पास रणनीतिक रूप से
महत्वपूर्ण कई चोटियों पर कब्जा करने के बाद से ही चीन बौखलाया हुआ है और हताशा में लगातार
उकसावे भरी कार्रवाई कर रहा है। India warns china
source – nav bharat time