India Possession on black top – भारत-चीन सीमा पर हालात सामान्य करने के लिए बातचीत चल ही रही थी कि अब वहां दोबारा तनाव बढ़ने की ख़बर आई है.
दरअसल भारत ने सोमवार को आरोप लगाया कि चीन के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में सीमा पर बनी सहमति का उल्लंघन किया है.
भारतीय सेना के मुताबिक़ फिर 29-30 अगस्त की रात झड़प हुई है.
सेना ने कहा कि चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी यानी पीएलए ने सीमा पर यथास्थिति बदलने की कोशिश की
लेकिन सतर्क भारतीय सैनिकों ने ऐसा नहीं होने दिया. India Possession on black top
29 और 30 अगस्त की रात को फिर हुई थी झड़प
चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा क्षेत्र में फिर से घुसपैठ की कोशिश की थी ।
1967 में चीन को भारत ने हराया था पर छुपाया क्यूँ गया ?
हालाँकि उन्हें मुँह की खानी पड़ी।
भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग त्सो के दक्षिण तट पर घुसपैठ कर रहे चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया।
भारत ने पैंगोंग शो झील इलाके के कुछ रणनीतिक रूप से अहम जगहों पर अपनी पैठ मजबूत कर ली है।
दरअसल, जैसे ही भारतीय सेना को चीनी धोखे की भनक लगी तो देश के जवान
वहां मौजूद चौकियों पर पहले ही चढ़ बैठे। India Possession on black top
चौकियों पर पहले ही चढ़ बैठे भारतीय सैनिक
भारत के सैनिक अब साउथ बैंक ऑफ पैंगोंग शो में ऊंचाई पर भी तैनात हैं,
जिससे वह चीन के मुकाबले अडवांस पोजिशन में हैं।
सूत्रों के मुताबिक जब चीन की घुसपैठ की कोशिश की खबर लगी तो भारतीय सैनिक अहम जगहों पर पहले ही पहुंच गए थे ।
उन पॉइंट्स पर भारतीय सेनिको ने अपनी स्थित ज्यादा मजबूत कर ली जिस पर दोनों देश अपना होने का दावा करते हैं।
अगर हम नॉर्थ बैंक को देखें यानी फिंगर एरिया को तो वहां चीनी सैनिक
फिंगर- 4 की चोटी पर बैठे हैं और हाइट का फायदा लेने की कोशिश कर रहे हैं।
अब साउथ बैंक में भारतीय सैनिकों ने वही किया है और ऊंचाई पर तैनाती कर डट गए हैं ।
बता दें कि लद्दाख में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश नाकाम होने के बाद चीन इस बात से साफ तौर पर मुकर गया है कि
उसके सैनिकों ने सीमा पार करने की कोशिश की।भारत और चीनी सैनिकों के बीच 29-30 की दरम्यानी रात झड़प की सूचना के बीच चीनी विदेश मंत्रालय ने खुद को पाक साफ बताते हुए कहा है कि चीनी सैनिकों ने सख्ती से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल का पालन किया है। India Possession on black top