India China trade facts : भारत को चीन के बीच आज तनाव का वातावरण बना हुआ है | एक और हम चीन के लिए एक बड़ा बाज़ार है और दूसरी और वह हमारी भूमि पर कब्जा करना चाहता है | अभी चीन के कारण भारतीय सेना के 3 जवान शहीद हो गये है | आज हम आपको चीन के कारण खत्म हुए भारतीय उद्योगों का आंकड़े बताते हैं : India China trade facts
- 2002 में भारत और चीन के बीच 4.8 बिलियन डोलर का व्यापार हुआ था जो 2016 में बड़ा और 70.8 बिलियन डोलर का हो गया | लेकिन उसमें से भारत ने 58.33 बिलियन डोलर का आयात किया और मात्र 11.76 बिलियन डोलर का निर्यात चीन को किया | इसका अर्थ यह हुआ की हमारा व्यापार घाटा रहा |
- भारत जो चीन से माल खरीद रहा है उसका 36 प्रतिशत केवल मशीनरी ही है | इसके अलावा भारत चीन से केमिकल , दूध , खनिज तेल , मोबाइल , खिलोने और बिजली का आमान आदि आयात करता है |
Read this : भारत चीन सीमा पर भारत के 3 जवान शहीद
- ASSOCHAM की रिपोर्ट के अनुसार 2010 से 2014 तक 2000 छोटे उद्योग भारत में बंद हुए थे |
- इसी रिपोर्ट के अनुसार भारत की 40 प्रतिशत खिलौने के कारखाने बंद हो चुके है और 20 प्रतिशत खत्म होने की कगार पर हैं |
- भारत के कई कारखाने जैसे , चमड़ा , स्टील , पटाखे और टेक्सटाइल आदि खत्म होने की कगार पर हैं |
- पंजाब में अमृतसर के टूल कारखाने , और टेक्सटाइल कारखाने बंद हो रहे है |
- इसी प्रकार पंजाब में अनेको जिलों में कई कारखाने बंद होने शुरू हो गयें है | इसी कारण बेरोजगार भी बढ़ रहा है |
- जलंधर में भी रबर की चप्पल और टूल्स बनाने के कारखाने संकट में है , इसके अलावा लुधियाना में रोजरी , साइकिल , और डाईंग कारखाने खत्म हो रहे है|